Uncategorized

Bangla Bandh Updates: बंगाल में बंद के बीच बवाल, कई जगहों पर झड़पें-आगजनी, BJP नेता की कार पर फायरिंग

कोलकाताः Bangla Bandh Updates कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और मर्डर केस को लेकर भाजपा ने पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। भाजपा आज सुबह 6 से शाम 6 बजे तक बंद का आह्वान किया है। इस बंद को नबन्ना मार्च के दौरान प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई के विरोध में बुलाया गया है। बंद के दौरान कई जगह से हिंसा और आगजनी की खबरें आ रही हैं।

Bangla Bandh Updates जानकारी के मुताबिक, मुर्शिदाबाद में एक शख्स की पिटाई की गई। आरोप है कि भाजपा समर्थकों ने उस पर हमला किया। इसके अलावा उत्तरी दिनाजपुर में आगजनी की खबर है। पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में ले लिया है। वहीं, हुगली में लोगों ने रेलवे पटरियों पर डेरा डाल दिया है। इस वजह से रेल यातायात भी प्रभावित है।

Read More : Bank Closed Latest News: अगले महीने 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, इस वजह से RBI ने जारी की छुट्टियों की लिस्ट, अभी से निपटा ले अपना सारा काम 

बंगाल में बीजेपी नेता की कार पर फायरिंग

बीजेपी नेता अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया कि भाटपारा में बीजेपी नेता की कार पर 6 राउंड फायरिंग की गई है। ये घटना कैमरे में कैद हुई है। कुछ स्थानीय बदमाशों ने भाटपारा में स्थानीय नेता प्रियांगु पांडे की कार पर फायरिंग की। इसके बाद वहां से फरार हो गए। अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया कि गोलीबारी में बीजेपी नेता रवि सिंह घायल हो गए हैं। प्रदेश बीजेपी द्वारा बुलाए गए 12 घंटे के बंद के बीच प्रियांगु पांडे की कार पर फायरिंग की गई है।

VIDEO | BJP and TMC workers clash in #Nadia during 12-hour shutdown called by Bharatiya Janata Party in West Bengal.#BengalBandh #BengalShutdown

(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/uam6LA5dph

— Press Trust of India (@PTI_News) August 28, 2024

एनबीएसटीसी के ड्राइवरों ने सुरक्षा के लिए पहना हेलमेट

कूचबिहार में उत्तर बंगाल राज्य परिवहन निगम (एनबीएसटीसी) की बसों के ड्राइवर हेलमेट पहने नजर आए। कल नबन्ना अभियान के दौरान प्रदर्शनकारियों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज और आंसू गैस के इस्तेमाल के बाद राज्य सरकार के विरोध में बीजेपी ने 12 घंटे का ‘बंगाल बंद’ बुलाया है। एक बस ड्राइवर ने कहा, “आज बंद के कारण हम हेलमेट पहन रहे हैं। विभाग ने हमें हेलमेट दिया है।”

Read More : Mumbai Today Mega Block: पैसेंजर्स की बढ़ी मुश्किलें! माया नगरी में आज रहेगा मेगा ब्लॉक, कई लोकल ट्रेनें होंगी प्रभावित

मेट्रो स्टेशन बंद कराने की हुई कोशिश

कोलकाता के श्यामबाजार मेट्रो स्टेशन भी बीजेपी के कार्यकर्ता पहुंचे हैं। मेट्रो को बंद कराने की कोशिश की गई है। बीजेपी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने मौके से हटाया। कोलकाता के हावड़ा ब्रिज पर भी बीजेपी के बंद का असर दिख रहा है। बीजेपी के कार्यकर्ता कल छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में जगह जगह प्रदर्शन कर रहे हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button