Uncategorized
CG Hindi News: कोचिंग सेंटर चलाने वाले ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी निलंबित, कलेक्टर के निर्देश पर हुई कार्रवाई
लोरमी: CG Hindi News कोचिंग सेंटर चलाने संचालन करने वाले ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को कलेक्टर राहुल देव ने निलंबित कर दिया है। दरअसल, कार्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकासखण्ड लोरमी में पदस्थ ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी गुलाब सिंह राजपूत रायपुर और बिलासपुर साईं कृषि इंस्टीट्यूट कोचिंग सेंटर का संचालन कर रहा था।
CG Hindi News इस मामले में प्राप्त शिकायत पर कलेक्टर ने छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम 1965 के नियम 08 के तहत यह कार्यवाही किया है। वहीं कृषि विस्तार अधिकारी गुलाब सिंह राजपूत पर फर्जी दिव्यांगता प्रमाण पत्र के अधार पर नौकरी करने का भी आरोप लगा था। जिसके बाद इसकी शिकायत कलेक्टर तक पहुंची, तो उनके निर्देश पर चल रही है जांच के बाद गुलाब सिंह राजपूत को निलंबित कर दिया।