iPhone 16 Launch Date and Time : इंतजार हुआ ख़त्म, भारत में इस दिन लॉन्च होगी iPhone 16 सीरीज, Apple ने किया ऐलान
नई दिल्ली : iPhone 16 Launch Date and Time : iPhone 16 को लेकर पिछले कई दिनों से अलग-अलग जानकारियां सामने आ रही थी। वहीं अब क्यूपर्टिनो की इस दिग्गज टेक कंपनी ने आखिरकार ग्राहकों का इंतजार ख़त्म कर दिया है। ऐसा इसलिए क्योंकि, ऐप्पल ने 9 सितंबर को ‘It’s Glowtime’ टाइटल वाले इवेंट के लिए इनविटेशन भेज दिए हैं। इस ऐप्पल इवेंट में नई आईफोन 16 सीरीज के साथ ही कई दूसरे प्रोडक्ट्स लॉन्च होने की उम्मीद है। इस इवेंट को कैलिफोनिर्या के क्यूपर्टिनो स्थित कंपनी के हेडक्वार्टर Steve Jobs Theater में आयोजित किया जाएगा।
लॉन्च होंगे ये प्रोडक्ट्स
iPhone 16 Launch Date and Time : हमेशा की तरह, ऐप्पल ने इनवाइट में iPhone 16 के बारे में कोई जिक्र या संकेत नहीं दिए हैं। हालांकि, इस समय आईफोन 16 के ही लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। भारतीय समयानुसार यह इवेंट रात 10 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। ऐप्पल भारत और ग्लोबल मार्केट में iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max को लॉन्च करेगा। इसके अलावा Watch Series 10, Watch Ultra 3, Watch SE 3, AirPods Max 2 और AirPods 4 भी दस्तक दे सकते हैं।
आईफोन 16 माना जा रहा महत्वपूर्ण
iPhone 16 Launch Date and Time : बता दें कि, ऐप्पल के लिए आईफोन 16 एक महत्वपूर्ण प्रोडक्ट होने जा रहा है। ना केवल इस सीरीज में बड़ी डिस्प्ले और अपग्रेडेड कैमरा होंगे बल्कि नई डिवाइसेज को ‘Apple Intelligence’ के साथ पेश किया जाएगा। ऐप्पल फैंस खासतौर पर आईफोन 16 में मिलने वाले इस फीचर का इंतजार कर रहे हैं और उम्मीद की जा रही है कि ऐप्पल इंटेलिजेंस फीचर्स के साथ आने वाले समय में आईफोन की बिक्री बढ़ सकती है।