छत्तीसगढ़

रेल कोच रेस्टोरेंट में कार्यरत कर्मचारियों को अग्निशमन यंत्रों का प्रयोग करने का दिया गया प्रशिक्षण |

रेल कोच रेस्टोरेंट में कार्यरत कर्मचारियों को अग्निशमन यंत्रों का प्रयोग करने का दिया गया प्रशिक्षण |छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट :- 27 अगस्त 2024
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियो की संरक्षित व सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए हर स्तर पर कार्य किया जा रहा है । इसी संदर्भ में रेल कर्मचारियों के साथ ही साथ रेलवे से जुड़े सर्वसंबंधितों को अग्निशमन उपकरण का प्रयोग करने में दक्ष बनाने हेतु नियमित रूप से प्रशिक्षण अभियान चलाया जा रहा है जिससे कि अग्नि दुर्घटना के दौरान अग्निशमन उपकरण का प्रयोग सभी कर्मचारी प्रभावी रूप से कर सके |
इसी क्रम में 26 अगस्त 2024 को वाणिज्य विभाग के स्पेशल सेल की टीम द्वारा बिलासपुर स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में संचालित रेल कोच रेस्टोरेंट में कार्यरत सभी कर्मचारियों को अग्निशमन यंत्र का उपयोग करने का प्रशिक्षण दिया गया | आगजनी के दौरान अग्निशमन यंत्र का प्रयोग करने का प्रदर्शन कर सभी को दिखाया गया तथा अभ्यास कराया गया । आग से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ली जाने वाली सावधानियों के बारे में भी बताया गया । आग को नियंत्रण नहीं कर पाने की स्थिति में पास के अग्निशमन केन्द्रों को संपर्क करने के लिए हेल्पलाइन नं. 112 को मुंह जुबानी याद रखने की भी सलाह दी गई।
इस प्रकार के प्रशिक्षण से न केवल कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित होती है, बल्कि यात्रियों और स्टेशन परिसर की भी सुरक्षा बढ़ती है।

Related Articles

Back to top button