नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, बिलासपुर की छमाही बैठक संपन्न
*नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, बिलासपुर की छमाही बैठक संपन्न*छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट – 27 अगस्त, 2024
नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, बिलासपुर की वर्ष 2024-25 की पहली छमाही बैठक सुश्री नीनु इटियेरा, अध्यक्ष एवं महाप्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर की अध्यक्षता में जोनल सभाकक्ष में आज संपन्न हुई । इस बैठक में नगर स्थित कुल 48 केंद्रीय कार्यालयों, बैंकों, उपक्रमों एवं निगमों के प्रमुख एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे । इस अवसर पर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं उपाध्यक्ष, श्री शिवशंकर लकड़ा ने अध्यक्ष एवं महाप्रबंधक तथा सभी सदस्यों का स्वागत किया । बैठक में गृह मंत्रालय द्वारा निर्धारित कार्यसूची के अनुसार विस्तार से मदवार चर्चा की गई ।बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष एवं महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर ने कहा कि सार्वजनिक सेवा के क्षेत्र से जुड़े होने के कारण सभी सदस्य कार्यालयों का आम जनता से सीधा संपर्क होता है । हिंदी भाषा रेल, शिक्षा, दूरसंचार, व्यापार, वाणिज्य आदि के लिए एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में कार्य करती है । आज हिंदी भाषा सामाजिक मूल्यों को बनाए रखने के साथ-साथ देश की एकता को बढ़ाने का कार्य कर रही है । वर्ष 2024-25 की पहली छमाही बैठक में सभी कार्यालय प्रमुखों की उपस्थिति तथा कार्यसूची में प्रस्तुत आंकड़ों से स्पष्ट है कि राजभाषा हिंदी की प्रगति, प्रचार-प्रसार के प्रति सभी सजग हैं और इस समिति में अपने दायित्वों को पूरी ज़िम्मेदारी और निष्ठा के साथ निभा रहे है । हमें राजभाषा के मान, सम्मान को बढ़ाने और प्रसारित करने में एकजुट होने और राजभाषा हिंदी का महत्व समझते हुए इसे अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने का संकल्प लेना चाहिए ।श्री शिवशंकर लकड़ा, उपाध्यक्ष, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, बिलासपुर ने इस अवसर पर कहा कि राजभाषा प्रयोग-प्रसार को बढ़ावा देने एवं राजभाषा नीति को लागू करने हेतु यह समिति एक संयुक्त मंच के रूप में कार्य कर रही है । इस समिति का प्रमुख उद्देश्यष केंद्रीय सरकार के कार्यालयों/उपक्रमों/बैंकों आदि में राजभाषा नीति के कार्यान्वैयन की समीक्षा करना, इसे बढ़ावा देना और इसके मार्ग में आने वाली कठिनाइयों को दूर करना है । सदस्य कार्यालय राजभाषा अधिनियम की धारा 3(3) के अंतर्गत आने वाले 14 दस्तावेजों को अनिवार्य रूप से हिंदी-अंग्रेजी द्विभाषी में जारी करें । इसमें किसी प्रकार की छूट नहीं है ।बैठक के अंत में समिति के सचिव एवं वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी श्री राजेश कुमार तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया और अध्यक्ष सहित सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बैठक समाप्ति की घोषणा की ।