शुक्र गोचर के बाद से इन तीन राशि वालों के शुरू हो गए बुरे दिन, परिवार में होगी कलह, कोई नहीं रोक पाएगा धन हानि होने से

रायपुर: Luck of These 6 Zodiac Sign will Become Poor with Shukra Gochar कई बार व्यक्ति बहुत सक्षम होते हुए भी गलत का विरोध नहीं कर पाता, लेकिन वहीं पर कुछ बहुत सामान्य लोग भी अपना विरोध दर्ज करा लेते हैं। अपनी बात दमदारी से रखने का हुनर हर किसी के पास नहीं होता। अपनी अलग सोच या विचार रखना और उसे व्यक्त करना इतना आसान नही होता। व्यावहारिक तौर पर देखा जाए तो इसका कोई कारण नजर नहीं आता कि ऐसा क्यों है।
Luck of These 6 Zodiac Sign will Become Poor with Shukra Gochar लेकिन अगर हम इसे ज्योतिषी नजरिए से देखें तब किसी जातक की कुंडली में स्पष्ट दिखाई देता है। किसी जातक की कुंडली में अगर लग्न, तीसरे या एकादश स्थान पर सूर्य हो तो व्यक्ति अपनी अलग सोच का होता है। उसे अपनी बात कहने और मनाने में कोई झिझक नही होती इसी प्रकार अगर इस स्थान पर सूर्य हो या इस स्थान के स्वामी ग्रह के साथ सूर्य हो या इस स्थान पर दृष्टि हो तो भी इसका असर होता है।
मेष राशि –
ज्यादा दोस्ती के कारण भटकाव….
बड़ो के साथ अनादर…
उदर विकार संभव…
वृषभ –
दोस्तो के साथ मौज-मस्ती के कारण परिवार से तनाव…
व्यसन से कष्ट….
मिथुन –
पारिवारिक व्यवस्था में खर्च….
आकस्मिक विवाद…
घरेलू कलह….
कर्क –
स्थान परिवर्तन सुखकारक….
चतुस्पद से सावधान रहें…
सिंह –
कार्य अधिकता रहेगा…
पुराना रोग कष्टकारी….
कन्या –
भागीदारों से लाभ जिससे व्यवसायिक ग्रोथ…
जीवनसाथी को शिकायत हो सकती है…
तुला –
मातृपक्ष के सदस्यों से मुलाकात…
उत्साह भरा दिन….
उदर विकार…
वृश्चिक –
धार्मिक कृत्य करेंगे…
लोकप्रियता मिलेगी…
धनु –
पड़ोसियों का सहयोग….
सांस्कृतिक कार्यक्रम में भागीदारी…
कंधा या श्वसन संबंधी कष्ट संभव….
मकर –
वित्तीय बाधा…
अकेलापन…बोर संभव….
कुंभ –
रिश्तेदार का आगमन…
आर्ट फिल्ड में सफलता….
मीन –
शारीरिक कष्ट…
काम या मुलाकात पेंड़िग रहेगा…
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो