खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईदेश दुनियाराजनीतिक

देवेंद्र यादव की गिरफ्तार को लेकर NSUI कार्यताओं में भारी रोष – सोनू साहू

भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल में बंद कर दिया है । इसे लेकर पूरे प्रदेश भर के कांग्रेस युवा कांग्रेस एनएसयूआई में भारी आक्रोश पनप रहा है। ​विधायक देवेंद्र यादव को जल्द रिहा करने की मांग को लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल के नेतृत्व में शनिवार को कलेक्टोरेट का घेराव करने पहुचे, इस दौरान दुर्ग शहर, दुर्ग ग्रामीण और भिलाई जिला कांग्रेस कार्यकर्ता ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

धरना स्थल पर NSUI  के कार्यकर्ताओं ने बारी-बारी से राज्य की भाजपा सरकार को जमकर कोसा और नारेबाजी की, इस दौरान पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि कहा कि प्रदेश सरकार अपने नाकामी को छिपाने की कोशिश में हमारे विधायक को दोषी बता रही है। लेकिन अभी तक एक सबूत भी पेश नहीं कर पा रही है।

सोनू साहू ने कहा की पहले विधायक देवेंद्र यादव को नोटिस दिए, पूछताछ करने के नाम पर उन्हें गिरफ्तार करके ले गए, उन्हे पुलिस घर में जाकर गिरफ्तार कर रही है, रातों रात जेल में डाल दे रही है, यह एक द्वेषपूर्ण राजनीति है । यदि एक भी सबूत सरकार के पास हो तो वह सार्वजनिक करें । अगर भाजपा की सरकार हमारे कांग्रेस के जनप्रिय नेता देवेंद्र यादव को जल्द से जल्द रिहा नहीं करती हैं तो भविष्य में NSUI के द्वारा पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन और धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

राज्य की पुलिस गुंडो की तरह व्यवहार कर रही है, विधायक देवेंद्र यादव उस आन्दोलन में सिर्फ 10 मिनट मंच के नीचे बैठे थे, और अपने पहले से तय कार्यक्रम में रायगढ़ के लिए निकल गए थे, अब राज्य कि साय सरकार उनके ऊपर इतनी गंभीर धाराएं लगाई है, लेकिन पुलिस प्रशासन इस मामले में संक्षिप्त में जांच करने छोड़कर एक निर्दोष जनता के द्वारा चुने हुए जनप्रतिनिधि को राज्य सरकार कि इशारों में बेवजह परेशान कर रही हैं, पुलिस कि हिम्मत नहीं है कि वे उनकी संलिप्तता का सही तरीके से जांच कर सके।

सोनू साहू ने कहा विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी और निर्दोष सतनामी समाज युवाओं के गिरफ्तारी के विरोध को लेकर कांग्रेस पार्टी और NSUI  एक एक कदम इस जंग में उनके साथ है ।

इस दौरान जिला NSUI  रवि साहू जिला महासचिव बॉबीगिल, तुषार कुमार, राज देवांगन, अमन दुबे, जय सेन, राहुल यादव, जलालुद्दीन, जतिन ठाकुर, गोल्डी कोसरे सहित NSUI के बहुत से कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button