छत्तीसगढ़

पीएम जनमन आवासों का जिला पंचायत सीईओ ने किया निरीक्षण*

*पीएम जनमन आवासों का जिला पंचायत सीईओ ने किया निरीक्षण*
*शिविर में बैगाओं को बांटे जाति प्रमाण पत्र*

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट 24 अगस्त 2024 कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर जिला पंचायत सीईओ आरपी चौहान ने आज कोटा ब्लॉक के आधा दर्जन गावों का दौरा कर पीएम जनमन योजना के तहत बन रहे आवासों का निरीक्षण किया। उन्होंने आज धूमा, करका, नेवसा सहित अनेकों ग्रामों का धुंआधार दौरा किया। शासकीय योजनाओं का मौके पर क्रियान्वयन देखा। योजना के तहत इन ग्रामों में पीवीटीजी समूह के बैगा आदिवासियों के लिए पक्का प्रधानमंत्री आवास बनाए जा रहे हैं। उन्होंने हितग्राहियों से मुलाकात कर उनसे चर्चा की। श्री चौहान ने धूमा में आयोजित जनमन शिविर में भी हिस्सा लिया। उन्होंने शिविर में कार्तिक बैगा को जाति प्रमाण पत्र सौंपा। उन्होंने मौसमी बीमारियों से बचाव के उपाय बताए और सावधान रहने की जरूरत बताई। इस अवसर पर जनपद पंचायत कोटा के सीईओ श्री सिन्हा, श्री प्रवीण लठारे सहित जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button