Uncategorized

एक ही टाॅवर पर दूसरी कंपनियों द्वारा भी टाॅवर उपयोग करने पर निगम ने भेजा नोटिस

भिलाई।  नगर निगम आयुक्त एस के सुंदरानी के द्वारा समस्त मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर कंपनी के रिलायंस जिओ, भारती एयरटेल, भारती इंफृाटेल, मेसर्से आइडिया सेलुलर, टावर विजन इंडिया, रिलायंस टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चरए मैसर्स वोडाफोन, अमेंड टेलीकॉम, बी एस एन एल कंपनी को मोबाइल टावर में अतिरिक्त एंटीना स्थापित करने के संबंध में नोटिस जारी किया गया निगम के विभिन्न स्थलों पर मोबाइल टावर स्थापना की अनुमति प्राप्त कर टावर स्थापित किया गया है अनुज्ञप्ति प्राप्त कर निर्मित मोबाइल टावर के अलावा अन्य कंपनी द्वारा भी अतिरिक्त एरियल एंटीना स्थापित किया गया है जो की छत्तीसगढ़ नगर पालिका सेल्यूलर मोबाइल फोन के लिए अस्थाई टावर या संरचना का निर्माण नियम 2010 अंतर्गत अनुमति प्राप्त कर निगम में अतिरिक्त शुल्क जमा कराया जाना है!

आयुक्त ने समस्त मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर कंपनी द्वारा स्थापित समस्त मोबाइल टावर में लगाए गए अतिरिक्त एंटीना की जानकारी स्थापना तिथि सहित निगम क्षेत्र के विभिन्न स्थलों पर अवैध रूप से मोबाइल टॉवर स्थापित किया गया है जिसकी सूची तैयार कर सात दिवस के भीतर मांगी गई है! आयुक्त ने अपने पत्र में लेख किया है की अवैध टावरों को नियमितीकरण किए जाने के लिए अवश्यक दस्तावेज सहित कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत करें एवं वैध टावर का वार्षिक अनुज्ञप्ति नवीनीकरण शुल्क भी तत्काल जमा करने कहा गया है !

यह देखा गया है कि एक कंपनी के टावर की अनुमति निगम से ली गई है परंतु बिना अनुमति के तीन .चार अन्य कंपनियां उसी आदेश का हवाला देते हुए अवैध रूप से इस्तेमाल करते आ रहे हैं इस प्रकार की घटना से राजस्व चोरी के मामले से इनकार नहीं किया जा सकता इसी को देखते हुए आयुक्त ने पत्र जारी किया है

Related Articles

Back to top button