छत्तीसगढ़

रात में घर में घुसकर मारपीट करनेवालों पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार.

*थाना पचपेड़ी ♦️ रात में घर में घुसकर मारपीट करनेवालों पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार.

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
♦️दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया
*जप्ती* .
एक लोहे का रॉड,एक डंडा
*आरोपी* _
1/ दुर्गेश पिता रामायण यादव 25 साल निवासी धुरवाकारी थाना पचपेड़ी
2/ रामायण यादव पिता सौपत यादव 55 साल निवासी धुरवाकारी थाना पचपेड़ी
*विवरण*
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी रोशन यादव पिता राजकुमार यादव धुरवाकारी ने रिपोर्ट दर्ज कराया की आरोपीगण रात में घातक हथियार लाठी डंडा से लैस होकर प्रार्थी के घर में घुसकर प्रार्थी एवम उसके पिता तथा मां को मारपीट किए हैं। दुर्गेश यादव आदतन बदमाश है। रिपोर्ट पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रजनेश सिंह के लगातार गुंडे बदमाशो पर कार्यवाही के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण श्रीमती अर्चना झा के मार्गदर्शन में आज दिनांक 22.08.24 को आरोपी दुर्गेश यादव एवम रामायण यादव को गिरफ्तार कर कब्जे से एक लोहे का रॉड और डंडा जब्त कर कार्यवाही कर आरोपीयो को न्यायिक रिमांड में भेजा गया है। इस कार्यवाही में उनी ओपी कुर्रे, सउनी सहेत्तर कुर्रे, प्र आर हरवेंद खूटे, मनी राम सोनवानी का विशेष योगदान रहा.

Related Articles

Back to top button