Uncategorized

मस्त होकर सड़क किनारे बीड़ी पी रहा था शख्स, फिल्मी अंदाज में फेंकी माचिस की तीली, लग गई भयंकर आग, जानें कैसे हुआ ये हादसा

हैदराबाद: Andhra Pradesh Viral Video आंध्र प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, बीड़ी पीने के बाद एक शख्स ने माचिस की तीली को फेंक दिया। इस छोटी सी चूक ने कुछ ही पलों में आग की ऊंची-ऊंची लपटों को जन्म दिया, जिसने कई दुकानों और वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया। अब पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

Read More: Aaj Ka Rashifal: आज रेवती नक्षत्र में इन पांच राशियों पर बनी रहेगी भगवान विष्णु की कृपा, बनेंगे बिगड़े काम, पूरी होगी हर इच्छा 

Andhra Pradesh Viral Video मिली जानकारी के अनुसार, घटना अनंतपुर जिले का है। दरअसल, बुधवार की सुबह करीब 11.30 बजे अनंतपुर जिले के कल्याणदुर्गम शहर में हुई है। यहां एक व्यक्ति ने एक पेट्रोल पंप से पांच लीटर पेट्रोल खरीदा था, लेकिन जब वह बाइक से जा रहा था तो कंटेनर कथित तौर पर लीक हो गया और पेट्रोल पूरा सड़क पर फैल गया।

Read More: Indians Without Visa Countries: अब भारतीय बिना वीजा कर सकेंगे इस खूबसूरत देश का दीदार, खुद किया ऐलान, 34 और देशों को भी दी छूट

सीसीटीवी कैमरे में देखा जा सकता है कि जिस जगह दो व्यक्ति खड़े थे वहां कई दुकानें थी। इस दौरान एक शख्स ने बीड़ी जलाया और जलती माचिस की तीली को सड़क पर फेंक दिया। जिसके तुरंत बाद आग लग गई। अचानक लगी आग को देखते हुए लोग इधर उधर भागने लगे। जिन लोगों के वाहन मौके पर खड़े थे, वे आग की लपटों में बदल गए। आग की लपटें पेंट्रोल पंप तक पहुंच जाती। लेकिन लोगों की तत्परता की वजह से उसे रोक लिया गया। आग से कई दुकानें और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।

“एक चिंगारी और भारी तबाही!”

कल्याणदुर्ग, आंध्र प्रदेश | रोड पर गिरा था पेट्रोल, पास खड़े व्यक्ति ने सिगरेट के लिए जलाई माचिस और फिर हो गया कांड…#AndhraPradeshnews | #viralvideo | #Kalyandurg | #AndhraPradesh pic.twitter.com/dNu9Zy2azS

— IBC24 News (@IBC24News) August 22, 2024

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button