स्वास्थ्य/ शिक्षा

बासी रोटी को बेकार समझ फेंक देते हैं आप, फायदे जान आज से ही शुरू कर देंगे खाना

रोटी के बिना भारतीय मील आधूरा है. भारतीय घरों में लंच और डिनर में खासतौर पर रोटी खाई जाती है. रोटी को दाल, सब्जी के साथ पेयर किया जाता है. बासी रोटी अक्सर रात के खाने के बाद बच जाती है. हर घर में रात में अक्सर ज्यादा खाना बन जाता है जिसके चलते वो बच जाता है और उन्हीं में से एक है रोटी है. लेकिन बासी रोटी को ज्यादातर घर के लोग खाना पसंद नहीं करते हैं. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि जिसे बेकार समझ कर आप खाने से मना कर देते हैं, दरअसल उसे सेहत के लिए कितना फायदेमंद माना जाता है. जी हां आपने बिल्कुल सही सुना. बासी रोटी (Baasi Chapati) के पोषक तत्वों की बात करें तो इसमें पर्याप्‍त व‍िटाम‍िन बी, आयरन और फाइबर मौजूद होता है. जो शरीर को कई समस्याओं से बचाने में मददगार हैं. तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं किसे खाना चाहिए बासी रोटी.

पाचन-

बासी रोटी की फाइबर सामग्री अधिक होती है, जो पाचन में मददगार है. इससे कब्ज की समस्या में भी मदद मिल सकती है.

डायबिटीज-

बासी रोटी का ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है, जिससे यह ब्लड शुगर के लेवल को कंट्रोल करने में मददगार है. डायबिटीज मरीजों के लिए फायदेमंद है बासी रोटी का सेवन

वजन घटाने-

स्किन-

बासी रोटी के सेवन से शरीर में स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद मिल सकती है. अगर आप भी अपनी स्किन को हेल्दी रखना चाहते हैं तो आप बासी रोटी का सेवन कर सकते हैं.

बासी रोटी खाने से पेट लंबे समय तक भरा रहता है, जिससे अधिक खाने से बचे रहते हैं और वजन को कंट्रोल कर सकते हैं.

एनर्जी-

बासी रोटी में मौजूद कार्बोहाइड्रेट्स शरीर को एनर्जी प्रदान करते हैं, जिससे दिनभर एक्टिव रहने में मदद मिल सकती है.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. सबका संदेश डॉट कॉम इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Related Articles

Back to top button