Uncategorized

Badlapur Rape Case: शर्मसार.. शिक्षा के मंदिर में नर्सरी की बच्चियों से दुष्कर्म, बौखलाए लोगों ने स्टेशन पर किया ‘रेल रोको’ प्रदर्शन

Badlapur Rape Case: महाराष्ट्र। देश में इन दिनों बेटियां कहीं भी सपरक्षित नहीं हैं। एक तरफ जहां कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या का मामला शांत नहीं हुआ है कि एक और मामले ने लोगों को आग बबूला कर दिया है। ताजा मामला महाराष्ट्र के बदलापुर से सामने आया है, जहां एक स्कूल में नर्सरी के दो बच्चियों से स्कूल के एक पुरुष परिचारक द्वारा कथित यौन उत्पीड़न के मामले में बदलापुर रेलवे स्टेशन पर लोगों ने ‘रेल रोको’ प्रदर्शन भी किया।

Read more: Kolkata Doctor Rape Murder Case : कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस पर सुप्रीम कोर्ट..! CJI ने CBI से मांगी रिपोर्ट, ममता सरकार को लगाई फटकार 

यह पूरा मामला महाराष्ट्र के ठाणे जिला के बदलापुर के एक प्रतिष्ठित स्कूल का है, जहांनाबालिग बच्चियों से दुराचार के बाद नागरिकों में आक्रोश फैल गया है। इस घटना के विरोध में गुस्साएं नागरिक स्कूल के सामने जमा हो गये और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे लगाए। इसके बाद गुस्साई भीड़ बदलापुर रेलवे स्टेशन पहुंची और बदलापुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 और 3 पर उतर आए। गुस्साए प्रदर्शनकारी  ट्रेन रोकने के लिए रेलवे ट्रैक पर उतर आए हैं। सैकड़ों नागरिकों के रेलवे ट्रैक पर उतर आने से मध्य रेलवे बाधित हो गया है।

Read more: BJP Vidhayak ka Video Viral: ‘जूते की माला पहनाकर बनाऊंगा मुर्गा’, भाजपा विधायक का दिखा रौद्र अवतार, प्रोजेक्ट मैनेजर से लेकर सीईओ को दी ये धमकी, देखें वीडियो 

प्रदर्शन कर रहे लोगों में महिलाओं ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया है। एक महिला ने कहा कि आज महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। कुकर्म करने वाले आरोपियों को फांसी की सजा होनी चाहिए। ऐसा दोबारा नहीं होना चाहिए। इस आरोपी को स्कूल गेट के सामने फांसी दी जानी चाहिए। वहीं, एक अन्य महिला ने कहा कि ‘सीमा पर सैनिक अपनी जान कुर्बान कर देते हैं। तो ऐसे आरोपियों को देश में फांसी देने में क्या दिक्कत है।

Read more: Rajya Sabha by-election 2024 : एमपी की एक राज्यसभा सीट पर उपचुनाव..! बीजेपी किसे बनाएगी उम्मीदवार? कल नामांकन जमा करने का अंतिम दिन 

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि, आठ दिन बाद आरोपी को रिहा कर दिया गया। अपराध ऐसे ही होते हैं। इसलिए जब तक आरोपी को फांसी नहीं होगी तब तक इस तरह का अपराध नहीं रुकेगा।’महाराष्ट्र बंद करने से बदलापुर की घटना हर किसी तक नहीं पहुंचेगी। आंदोलनकारियों का कहना है कि इस मामले के आरोपियों को मौत की सजा दी जानी चाहिए।

महाराष्ट्र | बदलापुर के एक स्कूल में छात्रा के साथ कथित यौन उत्पीड़न

घटना के खिलाफ बदलापुर स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन #Maharashtra #Badlapur #MaharashtraNews #Protest #BadlapurRailwayStation #Railwaystation #incident #harassment #Protest pic.twitter.com/ljbRrhbdwE

— IBC24 News (@IBC24News) August 20, 2024

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button