Uncategorized

Lal Kitab ke Upay : अपनाएं लाल किताब के ये उपाय, मनचाही इच्छा होगी पूरी, व्यापार में मिलेगी तरक्की

नई दिल्ली : Lal Kitab ke Upay : हिंदू धर्म में लाल किताब का विशेष महत्व बताया गया है। इस ग्रंथ में इंसान की सभी परेशानियों के समाधान के बारे में बताया गया है। धार्मिक मान्यता है कि लाल किताब में उल्लेख किए गए उपाय इंसान के जीवन के लिए बेहद लाभकारी होते हैं। ऐसा माना जाता है इन उपायों को करके चंद दिनों में समृद्धि, प्रचुरता और धन को आकर्षित किया जा सकता है। हालांकि ये सुझाव ग्रहों की स्थिति और नक्षत्रों के आधार पर दिए गए हैं। चलिए जानते हैं लाल किताब के कल्याणकारी उपायों के बारे में।

यह भी पढ़ें : मंगलवार को बदलेगा इन पांच राशि के जातकों का भाग्य, हनुमान जी की कृपा से पूरी होगी हर मनोकामना 

लाल किताब के उपाय

Lal Kitab ke Upay : अगर आप जीवन में संकटों का सामना कर रहे हैं, तो ऐसे में मंगलवार और शनिवार को संकटमोचन हनुमान जी को चोला अर्पित करें। इसके बाद बरगद के पेड़ के पत्ते पर आटे का दीपक जलाएं और उसे हनुमान जी के पास रख दें। इस दौरान सच्चे मन से प्रार्थना करें। इस उपाय को लगातार 11 मंगलवार या शनिवार को करें। मान्यता है कि ऐसा करने से इंसान को जीवन के संकटों से छुटकारा मिलता है और करियर में सफलता मिलती है।

अगर आप अपनी मनचाही इच्छा पूरी करना करना चाहते हैं, तो इसके लिए सोमवार के दिन शिवलिंग पर दूध और जल समेत विशेष चीजें अर्पित करें। इस दौरान ‘ॐ नमः शिवाय’ मंत्र का जाप करें। मान्यता है कि ऐसा करने से इंसान की मनचाही इच्छा पूर्ण होती है।

मंदिर में एक श्री यंत्र रखें और नियमित रूप से इसकी पूजा-अर्चना करें। माना जाता है कि ऐसा करने से जीवन में खुशियों का आगमन होता है।

Lal Kitab ke Upay: शुक्र ग्रह को प्रसन्न करने के लिए चीटियों को चीनी के दाने डालें। कहा जाता है कि इस उपाय को करने से धन में वृद्धि होती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button