Uncategorized

World Largest Rakhi : इंदौर ने बनाया विश्व रिकॉर्ड..! खजराना गणेश को बांधी गई दुनिया की सबसे बड़ी राखी, जानें कितनी है साइज

इंदौर। World Largest Rakhi : इस बार खजराना गणेश को एक बार फिर विश्व की सबसे बड़ी राखी भेंट की गई। इस राखी के लिए पिछले 10 दिनों से तैयारी चल रही थी। इस राखी को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज किया गया। यह राखी 169 वर्गफीट यानी 13 बाय 13 फीट की है। राखी की डोर 101 मीटर की है। इसे रक्षाबंधन के दिन दोपहर तीन बजे गणेश को समर्पित की गई।

read more ; Jharkhand CM Candidate 2024 : चम्पाई होंगे BJP का CM चेहरा!.. झारखंड चुनाव में आखिर किस तरह मिलेगा फायदा? क्या हैं मोदी-शाह की रणनीति? यहां पढ़े

World Largest Rakhi : श्री विघ्नहर्ता गणेश भक्त समिति के संस्थापक राजेश बिड़कर और राहुल शर्मा ने के नेतृत्व में इस राखी को 15 कलाकारों द्वारा 10 दिन से तैयार किया गया है। समिति सात साल से गणेशजी को राखी भेंट करती आ रही है, जिसे हर साल एक फीट बढ़ाया जाता है। सातवीं बार इस तरह की राखी का निर्माण किया गया है। समिति ने सबसे पहले सात बाय सात. की राखी का निर्माण कर खजराना गणेश को अर्पित किया था।

इस बार वर्ल्ड बुक आफ रिकार्ड की टीम को आमंत्रित किया था। यह विशाल राखी रक्षाबंधन से जन्माष्टमी तक भक्तों के दर्शन के लिए खजराना गणेश मंदिर में ही रखी जाएगी। भक्त अपनी राखी लाकर इस बड़ी राखी की डोर पर बांध सकते हैं। राखी बांधने वाले भक्तों को आनलाइन सर्टिफिकेट दिए जाएंगे। इस राखी में उन 10 नियमों का जिक्र किया गया है, जिसे हम सभी को अपने जीवन में पालन करना चाहिए।

 

इन नियमों में ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं, अपने आसपास स्वच्छता रखें, वायु प्रदूषण नियंत्रित करें, वर्षा जल का संरक्षण करें, वन्य जीवों को बचाएं, बिजली बचाएं, प्लास्टिक का उपयोग न करें, पेड़ काटना बंद करें, कागज बर्बाद न करें और खाना बर्बाद न करें। आने वाले वर्षों में राखी में और भी खास परिवर्तन किए जाएंगे। यह सभी नियम इसमें शामिल हैं।

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button