Uncategorized

DA Hike Order Latest News: इस बार सरकारी कर्मचारियों की मनेगी असली दीवाली.. 3 नहीं इतने प्रतिशत बढ़ेगा महंगाई भत्ता? सैलरी में आएगा जबरदस्त उछाल..

DA and Othe Allowances Hike Latest Govt Order and Notifications : नई दिल्ली : केंद्रीय बजट 2024 (Union Budget 2024) पेश हो चुका है, और सरकार यह भी घोषणा कर चुकी है कि आठवां वेतन आयोग (8th Pay Commission) गठित करने की योजना पर फिलहाल विचार नहीं किया जा रहा है, लेकिन सातवें वेतन आयोग, यानी 7th Pay Commission के तहत वेतन और पेंशन पाने वाले केंद्र सरकार के सभी अधिकारी-कर्मचारी तथा पेंशनभोगी बेहद बेसब्री से महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) तथा महंगाई राहत (Dearness Relief) में संशोधन का इंतज़ार कर रहे हैं।

Contract Employees Will Be Reguler Before Dashahra: अब और नहीं करना पड़ेगा इंतज़ार.. दशहरे से पहले ही लाखों संविदा कर्मचारी हो जायेंगे परमानेंट!.. ये होगा आसान मापदंड..

7th Pay Commissions Latest News and Updates

यह इंतज़ार जल्द खत्म हो सकता है। अप्रैल-मई 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को लगातार तीसरी बार जनादेश हासिल हुआ, और नियमों के मुताबिक हाल ही में बीती 1 जुलाई से ही महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में संशोधन (DA Hike) लागू किया जाएगा। हालांकि इसकी घोषणा संभवतः परम्परागत तरीके से सितंबर या अक्टूबर में ही की जाएगी, लेकिन बढ़ोतरी 1 जुलाई, 2024 से ही लागू होगी। इसके अलावा, 1 जुलाई से घोषणा के वक्त तक का एरियर भी सभी अधिकारियों-कर्मचारियों तथा पेंशनभोगियों को दिया जाएगा।

सरकार क्यों बढ़ाती है DA?

DA and Othe Allowances Hike Latest Govt Order and Notifications : सरकार द्वारा DA में संशोधन का आधार मुद्रास्फीति के ताज़ातरीन आंकड़े, यानी Inflation Data होता है, और इस वक़्त भी मुद्रास्फीति के ताज़ा आंकड़ों पर नज़र डालें, तो आसार हैं कि पिछली कई बार से लगातार 4-4 फ़ीसदी की बढ़ोतरी करती आ रही सरकार इस बार भी DA में कम से कम 4 फ़ीसदी की ही बढ़ोतरी करेगी।

कब से लागू होगी DA में बढ़ोतरी?

अब यह घोषणा भले ही हमेशा की तरह सितंबर या अक्टूबर में की जाए, लेकिन इसे हमेशा की तरह 1 जुलाई से ही लागू किया जाएगा, और उसी समय सभी कर्मियों-पेंशनधारकों को 1 जुलाई से घोषणा के समय तक बकाया (Arrears) भी दिया जाएगा।

Trisha Kar Madhu Viral Video: फिर वायरल हुआ त्रिशा कर मधु का बोल्ड वीडियो, देख कर आहें भर रहे लोग

किसे कितना मिलेगा लाभ?

DA and Othe Allowances Hike Latest Govt Order and Notifications : महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी अगर इस बार भी 4 फ़ीसदी होती है, तो देखें, सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के आधार पर वेतन पाने वाले सभी कर्मियों-अधिकारियों को मासिक और वार्षिक आधार पर कितना लाभ होगा। जिन सरकारी कर्मचारियों का मूल वेतन, यानी बेसिक सैलरी 18,000 रुपये है, उन्हें महंगाई भत्ते में 4 फ़ीसदी, यानी ₹720 प्रतिमाह की बढ़ोतरी हासिल होगी, जिससे उनका सालाना लाभ ₹8,640 होगा। इसी तरह जिन कर्मचारियों का मूल वेतन ₹20,000 है, उन्हें हर माह ₹800 और हर साल ₹9,600 का लाभ होगा। बिल्कुल इसी तरह, बेसिक सैलरी ₹25,000 होने पर यह वृद्धि ₹1,000 प्रतिमाह और ₹12,000 वार्षिक हो जाएगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button