Uncategorized
Bhilai Crime News : लिव-इन पार्टनर ने की थी युवक की हत्या, पुलिस ने सुलझाई अंधे क़त्ल की गुत्थी
भिलाई : Bhilai Crime News : छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां पुलिस ने युवक के अंधे क़त्ल की गुत्थी सुलझा ली है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस ने युवक की हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार को बरामद कर लिया है।
पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार
Bhilai Crime News : बता दें कि, महिला और युवक पिछले एक माह से उतई थाना क्षेत्र के चुनकट्टा गांव में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। 12 अगस्त को दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद गुस्साई महिला ने युवक पर सब्बल पर वार कर दिया। इसके हमले में युवक की मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद महिला फरार हो गई थी। उतई थाना पुलिस इस मामले को सुलझाने के बाद महिला की तलाश कर रही थी। वहीं आज पुलिस टीम ने आरोपी महिला को गरियाबंद से गिरफ्तार कर लिया है।