Uncategorized

महिला ने ज्वाइन कर ली थी दूसरी पार्टी, बूथ अध्यक्ष ने पीटा, फिर निर्वस्त्र कर रोड पर घसीटा

कोलकाताः  पश्चिम बंगाल में महिला डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर का मामला थमा नहीं था कि ऐसा ही एक और मामला सामने आया है। पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में बीजेपी के एक बूथ प्रेसिडेंट महिला के घर में घुस गए और उसे प्रताड़ित किया। भाजपा नेता पर आरोप है कि उसने अपने समर्थकों के साथ महिला को सड़क पर महिला को निर्वस्त्र करके घसीटा। शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद नंदीग्राम में भाजपा बूथ अध्यक्ष तपस दास को गिरफ्तार किया गया। महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Read More : Asha Devi On Kolkata Case: कोलकाता हत्याकांड मामले पर जमकर बरसी निर्भया की मां, कहा-‘ कानून जरूर बनाए गए लेकिन उस पर कोई काम नहीं हुआ’ 

महिला ने आरोप लगाया है कि शुक्रवार रात कुछ बदमाशों ने उसके घर में घुसकर मारपीट की। उनका आरोप है कि भाजपा छोड़कर तृणमूल में शामिल होने पर उनके साथ यह मारपीट की गई। शिकायत में कहा गया है कि इसके बाद उसे निर्वस्त्र करके सड़कों पर घसीटा गया। तपस दास के अलावा अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। यह हमला गोकुलनगर ग्राम पंचायत के पंचनंतला में हुआ। हालांकि, भाजपा ने दावा किया कि पारिवारिक विवाद को राजनीतिक रंग दिया जा रहा है। घायल महिला को नंदीग्राम सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Read More : UP Update : शौच के लिए घर निकली युवती का अपहरण, एक महीने तक हवस मिटाता रहा दरिंदा, अब पहुंचा सलाखों के पीछे 

नंदीग्राम टीएमसी पदाधिकारी शेख सूफियान ने कहा, ‘महिला का अपराध यह था कि वह और उसके पति भाजपा छोड़कर तृणमूल में शामिल हो गए थे। उन पर भाजपा में फिर से शामिल होने का दबाव बनाया गया और जब उन्होंने इनकार कर दिया, तो उन्हें निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटा गया। हम बदमाशों के लिए सख्त सजा की मांग करते हैं।’ पूर्व राज्यसभा सांसद कुणाल घोष ने कहा कि टीएमसी का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को नंदीग्राम का दौरा करेगा। उन्होंने सभी आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button