78 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन |* *शान से लहराया तिरंगा – मंडल रेल प्रबंधक ने किया ध्वजारोहण
*78 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन |*
*शान से लहराया तिरंगा – मंडल रेल प्रबंधक ने किया ध्वजारोहण |*छतीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट :- 15 अगस्त 2024
पूरे राष्ट्र के साथ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर मे 78 वां स्वतंत्रता दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक श्री प्रवीण पाण्डेय द्वारा मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री डी एस तोमर की अगुवाई में राष्ट्रगान की सुमधुर धुन के साथ तिरंगा फहराया गया। इस अवसर पर मंडल सेक्रो की अध्यक्षा श्रीमती श्रद्धा पाण्डेय सहित सेक्रो की अनेक पदाधिकारी, मजदूर कांग्रेस व अन्य एशोसिएशनों के पदाधिकारियों के अलावा अधिकारी-गण एवं कर्मचारी-गण उपस्थित थे ।
सर्वप्रथम श्री पाण्डेय ने उपस्थित जनसमूह को 78वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होने मंडल के उपलब्धियों के बारे में बताते हुये उन्होने कहा कि आप सभी के सतत् एवं अनुशासित प्रयास से हमने इस वित्तीय वर्ष के प्रथम चार माह में 62.26 मिलियन टन माल की ढुलाई की है । साथ ही लगभग 83 लाख यात्रियों को उनके गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचाया है | मंडल के 15 स्टेशनों को सर्वसुविधायुक्त बनाने हेतु अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशनों को सुसज्जित करते हुये यात्री अनुकूल सुविधाओं का विस्तार कार्य युद्ध स्तर पर जारी है | जन चेतन कार्यक्रम के तहत कार्यशाला के आयोजन के माध्यम से कर्मचारियों, अधिकारियों व उनके परिजनों को हेल्थ एजुकेशन, तनाव प्रबंधन के साथ ही जीवन के विभिन्न पहलुओं में संतुलन बनाए रखने, बेहतर वित्त प्रबंधन, स्वास्थ्य और फिटनेस तथा पारिवारिक संबंधों को मजबूत बनाने की दिशा में सार्थक प्रयास किया जा रहा है |
इसके पश्चात उन्होने मंडल के सभी विभागों द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों के बारे में बताते हुये सभी की सराहना की |
अंत में उन्होने मान्यता प्राप्त संगठनों के पदाधिकारियों को उनके बहुमूल्य सुझावों एवं सहयोग तथा प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया को उनके सक्रियता एवं सहभागिता के लिये धन्यवाद दिया।