मदिरा प्रेमियों पर सख्ती! इस चीज के बिना नहीं मिलेगी एक बूंद भी शराब, नियमों के उल्लंघन पर होगी कड़ी कार्रवाई
गुमलाः Liquor Lovers will No Buy Liquor Without Helmet वैसे तो सड़क हादसों को रोकने के लिए शासन-प्रशासन की ओर से कई तरकीब अपनाएं जाते हैं। कई नियम बनाएं जाते हैं, लेकिन नियमों का पालन करने में वाहन चालक लापरवाही बरतते हैं। कई बार तो लोग शराब के नशे में रहते ही हैं, हेलमेट भी नहीं लगाते हैं। ऐसे में हादसों की संभावना ज्यादा बनी रहती है। इसी बीच अब झारखंड के गुमला जिले में प्रशासन ने एक अलग तरह की पहल की है, जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल गुमला में अब बिना हेलमेट के शराब नहीं मिलेगी। उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने इस आदेश का पालन करवाने के निर्देश दिए हैं।
Liquor Lovers will No Buy Liquor Without Helmet मोटर यान निरीक्षक एवं सड़क सुरक्षा द्वारा जिला मुख्यालय के लक्ष्मण नगर ,पालकोट रोड, पटेल चौक ,सिसई रोड आदि सभी शराब दुकानों का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिया गया कि कोई भी व्यक्ति शराब दुकान में बिना हेलमेट के नहीं आए। बिना हेलमेट के आने पर शराब नहीं मिलेगी। साथ ही चालान कर दिया जाएगा। शराब दुकानदारों को इस पहल का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है। उनसे कहा गया कि बिना हेलमेट वालों को शराब देना बंद कर दें, वरना प्रशासनिक कारवाई के लिए तैयार रहें। यहां वहां गाड़ी खड़ा कर के रास्ते को अवरुद्ध करने वालों पर भी चालान किया जायेगा।
मीडिया रिपोर्ट्स में प्रशासन के हवाले से बताया गया है कि बिना हेलमेट के वाहन चलाने के कारण सबसे ज्यादा दुर्घटना होती है। लोगों को सड़क दुर्घटना के खतरे से अवगत कराया गया व यातायात के नियमों के बारे में भी जानकारी दी गई। सड़क सुरक्षा, यातायात नियम, हेलमेट / सीटबेल्ट का उपयोग, इमरजेंसी सेवाए, साइनेज, ट्रैफिक लाइट, हैंड साइन, इमरजेंसी सेवा, तथा अन्य संबंधित तथ्यों के संबंध में भी जानकारी दी गई। अब ये देखने वाली बात होगी कि प्रशासन की यह पहल कितनी कारगर साबित होती है।