Uncategorized

Ayodhya Light Case: अयोध्या के राम पथ-भक्ति पथ पर लगी 3800 बैम्बू लाइट और 36 गोबो प्रोजेक्टर लाइट चोरी, किसी को नहीं लगी इसकी भनक

अयोध्या: Ayodhya Light Case रामनगरी अयोध्या में प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। अयोध्या में रामपथ से 3800 बैम्बू लाइट और भक्तिपथ से 36 गोबो प्रोजेक्टर चोरी हो गए है। बताया जा रहा है कि 50 लाख रुपए की कीमत वाली हजारी लाइट पार हो चुकी है। हैरान की बात ये है कि करीब दो महीने बाद पुलिस को इस बात की जानकारी हुई है।

Read More: Aaj ka Rashifal: आज इन राशि वालों को रहना होगा सतर्क, भूलकर भी ना करें ये काम, नहीं तो हो सकती है भारी परेशानी 

3,800 ‘बैम्बू लाइट’ और 36 ‘गोबो प्रोजेक्टर लाइट’ चोरी

Ayodhya Light Case आपको बता दें कि अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वार दिए गए ठेके के तहत फर्म यश एंटरप्राइजेज और कृष्णा ऑटोमोबाइल्स द्वारा रामपथ के पेड़ों पर 6,400 ‘बैम्बू लाइट’ और भक्तिपथ पर 96 ‘गोबो प्रोजेक्टर’ लाइट लगाई गई थीं। फर्म के प्रतिनिधि शेखर शर्मा के अनुसार रामपथ और भक्तिपथ पर लगाई गई 3,800 ‘बैम्बू लाइट’ और 36 ‘गोबो प्रोजेक्टर लाइट’ चोरी हो गई हैं। लाइटों को लगाने वाली कार्यदायी संस्था यश इंटरप्राइजेज के कर्मचारी शेखर शर्मा ने मंगलवार को रामजन्मभूमि थाने में FIR दर्ज कराई। उन्होंने बताया- रामपथ के पेड़ों पर 6400 बैम्बू लाइट, भक्तिपथ पर 96 गोबो प्रोजेक्टर लाइटें लगाई गईं थीं।

Read More: Bilaspur News: मामूली सी बात पर जल्लाद बना शिक्षक, छड़ी टूटने तक की छात्र की पिटाई, पीठ और बांह पर बने गहरे जख्म, जानें वजह 

बता दें कि 19 अप्रैल तक रामपथ के पेड़ों पर और भक्तिपथ पर सभी लाइटें थी। जिसके बाद 19 मई को निरीक्षण किया गया। जिसमें पता चला कि कुछ लाइटें कम हैं। अब तक 3800 बैम्बू लाइट और 36 गोबो प्रोजेक्टर लाइट चोरी हो चुकी है। थाना रामजन्मभूमि के SO देवेंद्र पांडेय ने बताया- मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पथों पर लगे CCTV को देखा जा रहा है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button