#SarakarOnIBC24: Chhattisgarh में पंचायत चुनाव खत्म, शुरू वार पलटवार आंकड़ों पर Congress-BJP में रार

रायपुर: CG Panchayat Chunav 2025: छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव खत्म हो चुके हैं। बीजेपी ‘पंच से लेकर संसद’ तक अपना परचम लहराने के अभियान में लगी हुई है, तो कांग्रेस भी बीजेपी को आड़े हाथों लेने का कोई मौका नहीं गंवा रही है। अब सूबे की जिला पंचायतों में अध्यक्षी को लेकर कांग्रेस-बीजेपी के बीच नई रार छिड़ गई है।
छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायतों के रिजल्ट आ रहे हैं, तो कहीं परिणामों में गड़बड़ी के चलते हंगामे के स्थिति बन रही है। बेमेतरा की संडी पंचायत में मतगणना में गड़बड़ी के दौरान जमकर हंगामा मचा। फिर दोबारा मतगणना हुई और जश्न भी मना। तीनों चरणों के चुनाव के बाद अब रिजल्ट को लेकर नया सियासी घमासान छिड़ गया है और कांग्रेस, बीजेपी के बीच दावों के जुबानी तीर चल रहे हैं। कांग्रेस आरोप लगा रही है कि जिला पंचायत चुनाव में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी जीतकर आ रहे हैं, लेकिन बीजेपी अपनी हार को छुपाने के लिए पुलिस और प्रशासन का दबाव बना रही है।
CG Panchayat Chunav 2025: कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी नेताओं ने पलटवार करते हुए 80 प्रतिशत से अधिक जिला पंचायतों में बीजेपी समर्थित अध्यक्ष बनने का दावा किया और कांग्रेस को आंकड़ा पेश करनी की चुनौती देते हुए, खुद के गिरेबान में झांकने की नसीहत दे डाली।
छत्तीसगढ़ में निकाय पर जीत की क्लीन स्वीप मारने के बाद बीजेपी जहां उत्साहित नजर आ रही है और प्रदेश की जिला पंचायतों में बीजेपी का परचम बुलंद करने का दावा कर रही है, तो कांग्रेस आरोपो की बौछार कर बीजेपी को पटखनी देने से पीछे नहीं हट रही है।