Uncategorized

तागा हायर सेकण्ड्री मे शिक्षिकाओ ने रोपे पौधे जनभागीदारी अध्यक्ष की उपस्थिति मे हुआ पौधारोपण

जांजगीर -अकलतरा ब्लाक के तागा हायर सेकण्ड्री स्कूल की शिक्षिकाओ श्रीमती आर पाण्डेय व श्रीमती अपराजिता सिंह के व्दारा ताड गुलमोहर जैसे छायादार पौधो का रोपण किया गया इस अवसर पर शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष मोहन यादव व शाला के प्राचार्य डीके सोनी उपस्थित रहे पौधा रोपित कर संस्था की व्याख्याता अपराजिता सिंह ने कहा की पौधो से हमे आक्सीजन मिलता है वर्तमान समय मे कोविड के कारण सांस लेने मे लोगो को काफी परेशानी हो रही थी जिसे देखते हुए संस्था मे पौधा रोपण किया गया संस्था की वरिष्ठ व्याख्याता आर पाण्डेय मैम ने कहा की कोविड की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए पौधे ही प्राण रक्षक है जिनसे हम आक्सीजन प्राप्त कर सबकी रक्षा कर सकते है
पौधारोपण के अवसर पर व्ही पी कश्यप ,बसंत मरकाम ,त्रिलोचन देवांगन ,एल पी पाण्डेय ,आर खरे ,विवेक पाटले ,जितेन्द्र यादव ,सहित संस्था के शिक्षक शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button