माता गिरिजा महामहोत्सव 02 दिसंबर से 10 दिसंबर 2019 तक शङ्कराचार्य जी की जन्मदात्री माता गिरिजा देवी की तपस्थली बगासपुर – मध्यप्रदेश में!

माता गिरिजा महामहोत्सव 02 दिसंबर से 10 दिसंबर 2019 तक शङ्कराचार्य जी की जन्मदात्री माता गिरिजा देवी की तपस्थली बगासपुर – मध्यप्रदेश में!
पण्डित देव दत्त दुबे
सबका संदेश न्यूज -सहसपुर लोहारा-कवर्धा
शङ्कराचार्य जी के परम् कृपापात्र
अपार प्रसन्नता के साथ आपको सूचित करते हैं कि जगद्गुरु शङ्कराचार्य ज्योतिष एवं द्वारका शारदा पिठाधीश्वर स्वामी श्री स्वरूपानन्द सरस्वती जी महाराज श्री के आयोजकत्व
https://youtu.be/sw15YM1h8wQ
में, माता गिरिजा महामहोत्सव ” भव्य कार्यक्रम 02 दिसंबर से 10 दिसंबर 2019″ तक जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानन्द सरस्वती जी महाराज श्री की जन्मदात्री माता गिरिजादेवी की तपस्थली ग्राम बगासपुर में उनकी पावन
स्मृति में माता गिरिजा महामहोत्सव का आयोजन किया जा रहा है । जिसके अंतर्गत शोभायात्रा ,108 श्रीमद् भागवत पारायण, महाआरती ,छप्पन भोग् , नगर भोज् और वृन्दावन की प्रसिद्ध रासलीला का आयोजन किया जा रहा है ।
” श्रीमद् भागवत की कथा स्वयं माता गिरिजा के लाल परमपूज्य जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानन्द सरस्वती जी महाराज श्री के श्रीमुख से सुनने का अनुपम अवसर” तथा अनेकों पूज्य धर्माचार्यों के दर्शन , पूजन एवं अमृतवचन सुनने का अवसर प्राप्त होगा आप सभी सादर आमंत्रित हैं ।
https://youtu.be/1spbn04sy1Q
शङ्कराचार्य जन कल्याण न्यास के प्रबंध ट्रस्टी भाई श्री चन्द्रप्रकाश उपाध्याय कवर्धा ने बताया की, इस “दिव्यतम् माता गिरिजा देवी महामहोत्सव” कार्यक्रम में शामिल होने धर्मनगरी कवर्धा सहित, जिले भर से श्रधालु बड़ी संख्या में अपनी-अपनी सुविधानुसार शामिल होंगे ।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100