Uncategorized

Doctors Strike Latest News : कोलकाता में हुई घटना का विरोध, राजधानी में 13 अगस्त से डॉक्टर्स की हड़ताल

भोपाल। Doctors Strike in Bhopal Latest News : कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेजे में डॉक्टर हत्याकांड के बाद देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसका असर आज मध्यप्रदेश में भी देखने को मिला। मध्यप्रदेश में आज सभी डॉक्टर काली पट्टी बांधकर काम कर रहे हैं। तो वहीं भोपाल एम्स के डॉक्टर और शासकीय मेडिकल कालेज के जूनियर डॉक्टर्स 13 अगस्त से हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है। बता दें कि मरीजों के लिए सिर्फ इमरजेंसी सुविधा चालू रहेगी।

read more : Next President of BJP : कौन बनेगा बीजेपी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष? लगातार बैठकों का दौर जारी, इस नाम पर बन सकती है बात

जानें क्या है पूरा मामला

Doctors Strike in Bhopal Latest News  : आरजी कर मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के साथ दरिंदगी की घटना गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात की है। मृतक मेडिकल कॉलेज में चेस्ट मेडिसिन विभाग की स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष की छात्रा और प्रशिक्षु डॉक्टर थीं। यह घटना कोलकाता शहर के लालबाजार में घटी है जो एक भीड़-भाड़ वाला इलाका है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जूनियर डॉक्टर गुरुवार को अस्पताल में रात की ड्यूटी कर रही थीं। रात 12 बजे के बाद उन्होंने दोस्तों के साथ डिनर भी किया। इसके बाद से महिला डॉक्टर का कोई पता नहीं चला।

शुक्रवार सुबह उस वक्त मेडिकल कॉलेज में हड़कंप मच गया जब चौथी मंजिल के सेमिनार हॉल से अर्ध नग्न अवस्था में डॉक्टर का शव बरामद हुआ। घटनास्थल से मृतक का मोबाइल फोन और लैपटॉप बरामद किया गया।

पोस्टमॉर्टम की शुरुआती रिपोर्ट से पता चला है कि महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी। जूनियर महिला डॉक्टर का शव गद्दे पर पड़ा हुआ था और गद्दे पर खून के धब्बे मिले। शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि मृतक महिला डॉक्टर के मुंह और दोनों आंखों पर था। गुप्तांगों पर खून के निशान और चेहरे पर नाखून के निशान पाए गए। होठ, गर्दन, पेट, बाएं टखने और दाहिने हाथ की उंगली पर चोट के निशान थे।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button