Uncategorized

Chhattisgarh Weather Update: प्रदेश के इन जिलों में नहीं रुकेगी बारिश, अगले कुछ दिनों तक जमकर बरसेंगे बदरा, जानें आज प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम

रायपुर: Chhattisgarh Weather Update जुलाई के अंतिम और अगस्त के पहले सप्ताह में छत्तीसगढ़ में भरपूर बारिश हुई। जिसके बाद अब पिछले दो दिनों से बारिश से लोगों को थोड़ा राहत मिली है। बीते दिनों प्रदेश में हुई भारी बारिश से नदी नाले उफान पर आ गए हैं, तो वहीं कई सड़कों पर लबालब पानी भरा हुआ है। जिससे आवाजाही पूरी तरह से प्रभावित हो चुकी है। राजधानी रायपुर में रविवार को बादल छाए रहे, तो वहीं कुछ जिलों में रूक रूककर हल्की बारिश हुई है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के सरगुजा संभाग में अगले कुछ दिनों तक बारिश की संभावना जताई है।

Read More: School Close Again: आसमानी आफत को लेकर फिर आई ये चेतावनी, 6 जिलों में स्कूलों को बंद का ऐलान, खुले रखने वाले निजी संस्थानों में होगी कार्रवाई

Chhattisgarh Weather Update मौसम विभाग के अनुसार, सरगुजा संभाग के कई जिलों में अगले कुछ दिनों तक बारिश हो सकती है। वहीं कई जिलों में हल्की बारिश का आसार है। विभाग ने संभाग के कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। साथ ही कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है। आपको बता दें कि आज राजधानी रायपुर में सुबह से ही धूप निकली हुई है। जिसे देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि आज राजधानी में बारिश से राहत मिल सकती है।

Read More: Ambikapur Crime: प्रेमी ने अपनी ही प्रेमिका के साथ किया ऐसा काम, नहीं बची उठने की हिम्मत, पूरे इलाके में सनसनी का माहौल 

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में 1 जून से लेकर अब तक 796 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य से 12 प्रतिशत अधिक है। रायपुर में वर्षा का आंकड़ा 669.8 मिमी। है, जो सामान्य से 8 प्रतिशत ज्यादा है। राज्य में सरगुजा जिले में 418 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य से 44 प्रतिशत कम है।

Read More: Bihar IAS Transfer : एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई संभागों के आयुक्त बदले, इन IAS अधिकारियों का तबादला आदेश जारी 

मौसम विशेषज्ञ संजय बैरागी ने बताया कि छत्तीसगढ़ में मानसून सामान्य से कमजोर रहा। कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गयी। सर्वाधिक वर्षा कोरबा में 04 से.मी. दर्ज की गयी है। सर्वाधिक अधिकतम तापमान सुकमा का 34.2 डिग्री सेल्सियस औरसबसे कम न्यूनतम तापमान नारायणपुर का 22.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button