Farooq Abdullah on Indian Army : ‘भारतीय सेना दुश्मन के साथ मिली हुई’..! आर्मी को लेकर फारूक अब्दुल्ला का शर्मनाक बयान, अब मच गया बवाल

श्रीनगर। Farooq Abdullah on Indian Army : नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के नेता और जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम रहे फारूक अब्दुल्ला आए दिन अपने बयानों से घिर जाते हैं। फारूक अब्दुल्ला ने अब भारतीय सेना को लेकर विवादित बयान दे दिया है। हालांकि ये पहली बार नहीं है जब किसी राजनेता ने सेना के मनोबल या फिर उनके कामों पर सवाल उठाए हो। पहले भी कई राजनेता इंडियन आर्मी के मनोबल पर सवाल खड़े कर चुके हैं।
Farooq Abdullah on Indian Army : फारूक अब्दुल्ला के यह आरोप लगाने के बाद बड़े पैमाने पर विवाद खड़ा हो गया है भारतीय सेना के जवानों और आतंकवादियों के बीच मिलीभगत है। अब्दुल्ला ने सवाल उठाया कि सीमाओं पर भारी तैनाती के बावजूद आतंकवादी घुसपैठ करने में कैसे सक्षम हैं। फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि सेना दुश्मन के साथ मिली हुई है।
भारतीय सेना पर फारूक अब्दुल्ला का बयान
नया विवाद पैदा करते हुए फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ‘आज की तारीख में हमारी सरहदों पर बड़े पैमाने पर सेना की तैनाती है, जो शायद दुनिया में सबसे बड़ी डिप्लॉयमेंट है। फिर भी आतंकी हमारे देश में घुसते हैं और मारकाट मचाकर चले जाते हैं।’ भारतीय सेना पर आरोप लगाते हुए एनसी नेता ने कहा, ‘ये सब (सेना और आतंकी) मिले हुए हैं। वे हमारी बर्बादी चाहते हैं, इसलिए यह खेल खेल रहे हैं।’ बता दें कि फारूक अब्दुल्ला का यह बयान अनंतनाग में शनिवार दोपहर हुई मुठभेड़ के बाद सामने आया है। इस मुठभेड़ में सेना के 2 जवान वीरगति को प्राप्त हुए, जबकि एक नागरिक की भी मौत हो गई।
फारूक अब्दुल्ला के बयान पर बीजेपी का तंज
जम्मू कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता डॉक्टर निर्मल सिंह ने डॉक्टर फारूक अब्दुल्ला के विवादित बयान पर कहा कि डॉक्टर फारूक अब्दुल्ला इस तरीके के बयानबाजी करने के लिए पहले से ही प्रसिद्ध हैं, जो लोकसभा के चुनाव में उनके बेटे को हार मिली है उससे यह बौखला गये हैं।
जम्मू कश्मीर को लेकर अब्दुल्ला की मांग
शनिवार को अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में माहौल 1996 से भी बेहतर है, अगर तब चुनाव हो सकते थे तो इस बार क्यों नहीं। उन्होंने कहा कि केंद्र को चुनाव कराने से पहले जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करना होगा।
एनसी द्वारा किसी भी चुनाव पूर्व गठबंधन से इनकार करने के बाद कांग्रेस और पीडीपी जम्मू-कश्मीर में गठबंधन की संभावना तलाश रहे हैं, इस सवाल के जवाब में, डॉ. अब्दुल्ला ने कहा कि यह उनका निर्णय है कि वे क्या करना चाहते हैं और एनसी का इसमें कोई योगदान नहीं है, साफ है कि एनसी जम्मू-कश्मीर में कोई गठबंधन नहीं करेगी।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp