युवा कैरियर निर्माण योजना संघ एवं राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी हेतु दी जाएगी कोचिंग आवेदन पत्र 12 दिसम्बर तक आमंत्रित
युवा कैरियर निर्माण योजना
संघ एवं राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी हेतु दी जाएगी कोचिंग
आवेदन पत्र 12 दिसम्बर तक आमंत्रित
मुंगेली सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- युवा कैरियर निर्माण योजना के तहत संघ एवं राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी हेतु अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को कोचिंग दी जाएगी। इस हेतु 12 दिसम्बर को शाम 4 बजे तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है। आवेदन पत्र समस्त अभिलेखों के साथ आदिम जाति अनुसूचित जाति विकास विभाग इंद्रावती भवन अटल नगर नवा रायपुर में स्वयं अथवा डाक के माध्यम से जमा किए जा सकते है। युवा कैरियर निर्माण योजना के तहत कोचिंग हेतु चयन परीक्षा 20 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक रायपुर में होगी। युवा कैरियर निर्माण योजना के तहत कोचिंग 100 विद्यार्थियों को दी जाएगी। जिसमें 50 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति, 30 प्रतिशत अनुसूचित जाति एवं 20 प्रतिशत अन्य पिछड़े वर्ग के लिए होगी। इनमें प्रत्येक वर्ग के लिए प्रतिशत महिलाओं के लिए आरक्षित रहेगी। कोचिंग एक वर्ष तक दी जाएगी। कोचिंग शुल्क की प्रतिपूर्ति 80 प्रतिशत की राशि आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विभाग एवं 20 प्रतिशत की राशि अभ्यर्थी को वहन करना होगा। कोचिंग हेतु अभ्यर्थियों का शैक्षणिक योग्यता भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि में 50 प्रतिशत अंक या समतुल्य ग्रेड होनी चाहिए। छत्तीसगढ़ राज्य के निवासी स्थायी जाति प्रमाण पत्र तथा आय हेतु विद्यार्थी को स्वघोषणा प्रमाण पत्र (50 रूपए के नाॅन ज्युडिसियल स्टाम्प पेपर में) प्रस्तुत करना होगा। अधिक जानकारी के लिए आदिम जाति कल्याण विभाग के वेबसाईट ूूूण्जतपइंसण्बहण्हवअण्पद का अवलोकन किया जा सकता है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100