#SarkarOnIBC24 : जेल से बाहर आने के बाद मनीष सिसोदिया ने की भविष्यवाणी, बताया कब होगी सीएम केजरीवाल की रिहाई
नई दिल्ली : #SarkarOnIBC24 : मनीष सिसोदिया की रिहाई के बाद पूरी पार्टी का जोश हाई है। पार्टी के नेता हुंकार भर रहे हैं कि, सच और ईमानदारी की जीत हुई है और तानाशाही के अंत की शुरूआत हो चुकी है। आप ये भी सवाल उठा रही है कि, सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम बेल मिलने के बाद भी अरविंद केजरीवाल को जेल में अंदर रखने का क्या मतलब?
#SarkarOnIBC24 : 17 महीने बाद मनीष सिसोदिया जमानत पर जेल से बाहर निकले। एक तरफ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बना, तो दूसरी तरफ सिसोदिया के तेवर बता रहे थे कि जेल की चारदिवारे उनकी हिम्मत को तोड़ नहीं पाया। जेल से छूटने के अगले ही दिन दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम पहले कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे फिर राजघाट जाकर महात्मा गांधी को नमन किया।
इसके बाद पार्टी ऑफिस में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते मनीष सिसोदिया ने हुए पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर जमकर तीर चलाए। साथ ही ये भविष्यवाणी भी कर दी कि कब अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आएंगे।
सिसोदिया ने ये भी दावा किया कि सारा कुचक्र अरविंद केजरीवाल की ईमानदार छवि बिगाड़ने के लिए किया गया है। सिसोदिया के जेल से बाहर आने के बाद सियासी बयानबाजी भी चरम पर है।
#SarkarOnIBC24 : यानी शराब घोटाले केस में 17 महीने जेल में बंद रहने के बाद सिसोदिया जेल से बाहर निकले। उनकी रिहाई आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में नया जोश भर दिया है, लेकिन अब सबसे बड़ा सवाल ये कि, संजय सिंह और सिसोदिया तो जेल से बाहर आ गए, लेकिन आप के सारथी और सीएम अरविंद केजरीवाल की रिहाई कब तक होगी।