व्याख्याता पंचायत के नियमितीकरण होने पर, संघ ने सीईओ एवं अध्यक्ष के प्रति व्यक्त किया आभार
कोंडागाँव। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन कोंडागांव के प्रयास से 2012 में नियुक्त व्याख्याता पंचायत के नियमितीकरण किए जाने पर संघ के जिला अध्यक्ष ऋषि देव सिंह अपने पदाधिकारियों एवं नियमित हुए व्याख्याताओं के साथ श्रीमती नूपुर राशि पन्ना मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं श्री देवचंद मतलाम अध्यक्ष जिला पंचायत कोंडागांव से मुलाकात कर आभार व्यक्त किया । नियमितीकरण किए जाने पर संघ ने माननीय मोहन मरकाम पीसीसी अध्यक्ष एवं विधायक कोण्डागाँव, श्री रवि घोष अध्यक्ष शिक्षा समिति सहित जिला पंचायत के समस्त सदस्यों एवं जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन कोण्डागांव ने 2012 में नियुक्त शिक्षक पंचायत संवर्ग के नियमितीकरण के लंबित प्रकरण को लेकर नूपुर राशि पन्ना मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं श्री देवचंद मातलाम अध्यक्ष जिला पंचायत कोंडागांव से मुलाकात कर समाधान हेतु निवेदन किया । प्रकरण को लेकर शिक्षा कर्मियों द्वारा माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर में पीटीसन दायर किया गया । माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोंडागांव के मार्गदर्शन में प्रकरण को लेकर संचालक पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग रायपुर से विशेष चर्चा एवं आवेदन प्रस्तुत कर निराकरण का प्रयास किया गया । पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के आदेश एवं जिला पंचायत के सामान्य सभा के निर्णय अनुसार सीईओ जिला पंचायत कोंडागांव ने 13 व्याख्याता पंचायत का नियमितीकरण किया। नियमितीकरण होने वालों में दीपिका साहू शामपुर, राम कुमार कौशिक माकड़ी, दिलहरण उइके कोरगांव, सोमी राम नेताम बासकोट, रितु ध्रुव सलना, हेमलता मेश्राम मसोरा, गनेश्वर मण्डावी ईसलनार, नूतन एक्का बड़े कनेरा, सुनयना देवांगन बम्हनी, हेमलाल देशमुख दहिकोंगा, रविंद्र वर्मा बड़े कनेरा, सुमिता सोरी सिकागांव एवं रेवती मंडावी सिंघनपुर सम्मिलित है।
आभार व्यक्त करने वालों में प्रदेश संगठन मंत्री चंद्रकांत ठाकुर, जिला अध्यक्ष ऋषिदेव सिंह, जिला सचिव संजय कुमार राठौर, ब्लॉक अध्यक्ष मन्ना राम नेताम, वरिष्ठ व्याख्याता अनुप विश्वास, दीपिका साहू, राम कुमार कौशिक, हेमलता मेश्राम, गणेश्वर मंडावी, हेमलाल देशमुख, सोमिता सोरी, रेवती मंडावी, सोमी राम नेताम, नूतन एक्का, सुनयना देवांगन, रविंद्र वर्मा आदि उपस्थित रहे।