World Tribal Day : बस्तर में धूमधाम से मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस, अद्भुत तस्वीरें देख झूम उठेंगे आप

जगदलपुर : World Tribal Day बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर सहित ग्रामीण इलाकों में शुक्रवार को विश्व आदिवासी दिवस बेहद धूमधाम के साथ मनाया गया। विभिन्न आदिवासी संगठनों के द्वारा शहर के मुख्यमार्गों में रैली निकाली गई, इस दौरान आदिवासी वेशभूषा में आए युवक-युवतियों में खासा उत्साह नजर आया।
बता दें कि 9 अगस्त 1982 को संयुक्त राष्ट्र की पहल पर आदिवासियों का पहला सम्मेलन आयोजित हुआ था। इसकी स्मृति में 1994 से विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त को मनाने की घोषणा संयुक्त राष्ट्र द्वारा की गई थी। वहीं बस्तर में भी वर्ष 2013 से विश्व आदिवासी दिवस मनाने की परंपरा चली आ रही है।
https://media.ibc24.in/wp-content/uploads/2024/08/Uploads_NARESH_MISHRA_0908-JLP-TRAIBAL-DAY-NF3.mp4
आदिवासियों ने जन नायकों को किया याद
World Tribal Day इस दौरान आदिवासी समाज ने आदिवासी जन नायकों को याद किया और शहर के अलग-अलग स्थानों में मौजूद आदिवासी जन नायकों की मूर्तियों पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। सर्व आदिवासी समाज के प्रांतीय अध्यक्ष राजाराम तोड़ेम ने बताया कि विश्व आदिवासी दिवस के जरिए समाज अपने लोगों की समस्याओं को सुनकर सरकारों तक पहुंचाने का काम करता है। उन्होंने कहा विश्व भर में फैले आदिवासियों के खान पान भले थोड़ा अलग हो लेकिन उनकी जल, जंगल, जमीन से जुड़ी समस्याएं एक जैसी है।
Read More : #SarkarOnIBC24 : जया बच्चन को क्यों आया गुस्सा? अमिताभ का नाम, ‘टोन’ पर संग्राम!