Uncategorized

Crime News: पहले पति के सिर को ईंट से कुचला, फिर छाती पर बैठकर भेजा से निकाले मांस के टूकड़ें, पुलिस के सामने ही पत्नी ने उतारा मौत के घाट

शाहजहांपुर: UP Crime News उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पत्नी ने अपनी ही पति की हत्या कर दी। बताया जा हरा है कि महिला ने पहले अपने पति के सिर पर ईंट से वार किया जिसके बाद शव पर बैठ गई। पुलिस पहुंची तो उसके सामने कुचले हुए सिर से भेजा निकालकर फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी पत्नी को हिरासत में ले लिया है।

Read More: #SarkaronIBC24: धारा-370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनावों को लेकर तैयारियां तेज, 30 सितंबर से पहले चुनाव 

UP Crime News मिली जानकारी के अनुसार, हथौड़ा स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम का है। दरअसल, संविदा पर कार्यरत सत्यपाल की पत्नी से रोजाना किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता था। इसी दौरान गुरुवार को पत्नी पर खून सवार हो गया। पहले तो पति को हंसिया लेकर दौड़ाया जिसके बाद सिर पर ईट से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। उसकी खोपड़ी को फोड़ने के बाद दो भागों में बांटकर दस मिनट तक हाथ डालकर अंदर से नसें आदि निकालकर फेंकती रही।

Read More: CG News : धर्मधाम गौरवगाथा समिति ने की धमधा के 30 तालाबों के सीमांकन की मांग

आपको बता दें कि गुरुवार को करीब दो बजे सत्यपाल समोसे लेकर अपने घर गया था। अंदर जाने पर गायत्री ने कुछ कह दिया। दोनों में विवाद होने के बाद सत्यपाल ने डंडा मार दिया। डंडा लगते ही गायत्री भड़क गई। उसने अलमारी में रखे हंसिया को उठाया और मारने के लिए झपट पड़ी।

Read More: #SarkaronIBC24: धारा-370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनावों को लेकर तैयारियां तेज, 30 सितंबर से पहले चुनाव 

तभी वहां से गुजर रहे सेहरामऊ दक्षिणी थाने के प्रभारी रोहित सिंह ने भीड़ लगी देखकर अपनी गाड़ी को रुकवा लिया। उन्होंने वीभत्स घटना देखी तो वह सन्न रह गए। वह महिला के पास गए। उसे रोकने के लिए भीड़ में खड़ी महिलाओं को बुलाया, पर कोई आने को तैयार नहीं हुई। गायत्री को बमुश्किल खुद ही हटाया। वह बोली कि मार दिया, बहुत तंग करता था।

Read More: Congress Protest in Bhind: इस जिले में जुटेंगे कांग्रेस के दिग्गज नेता, राज्य सरकार के खिलाफ करेंगे बड़ा प्रदर्शन, 55 किमी का सफर कर कलेक्टर को सौंपेंगे ज्ञापन 

क्या बोले एएसपी सिटी?

एएसपी ने बताया कि सत्यपाल की शादी को 18 वर्ष से अधिक समय हो गया था। वह शराब पीते थे, जिस कारण अक्सर पत्नी से झगड़ा होता था। दोनों बच्चे कुछ दूर स्थित दूसरे घर में दादी के साथ रहते थे। उन्होंने बताया कि जिस तरह से महिला ने शव के साथ क्रूरता की है। उससे वह मानसिक बीमार भी लग रही है। पूछताछ की जा रही है।

ईंट से फोड़ा पति का सिर, फिर छाती पर बैठ खोपड़ी में हाथ डाल फेंके मांस के लोथड़े.. पुलिस के सामने भी नहीं मानी वहशी बनी धर्म पत्नि
….

UP के शाहजहांपुर में दिल दहलाने वाली वारदात हुई है। विवाद के बाद घर के दरवाजे पर पत्नी ने पति का सिर ईंट से कुचल दिया। सीने पर बैठकर हाथों से… pic.twitter.com/lJtFTwJ3UV

— TRUE STORY (@TrueStoryUP) August 8, 2024

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button