Doctor molested Girl Students: स्कूल आया था डॉक्टर.. करना था छात्राओं का मेडिकल जांच लेकिन करने लगा छेड़छाड़, आत्मानंद स्कूल का मामला
Doctor molested Girl Students in Atmanand School: धमतरी: जिले के एक स्कूल में हेल्थ चेकअप के लिए कैम्प लगाया गया था। यह स्कूली छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण करना था। लेकिन इसी बीच स्कूल के 12वीं कक्षा की छात्राओं ने जो दावा क़िया वह हैरान कर देने वाला था। छात्राओं ने शिक्षकों को बताया कि जांच-परीक्षण कर रहा डॉक्टर जांच के नाम पर छात्राओं से छेड़छाड़ को अंजाम दे रहा है। छात्राओं के इस आरोप के बाद स्कूल में हड़कंप मचा गया। इस पूरे मामले की शिकायत स्कूल प्रबंधन ने जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी से की गई। आरोपी डॉक्टर का नाम आनंद कुलदीप बताया जा रहा हैं।
Doctor molested Girl Students in Atmanand School: छेड़छाड़ से जुड़ा यह पूरा मामला धमतरी जिले के हटकेश्वर के आत्मानंद स्कूल का हैं। बताया गया कि यहां चिरायु हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन किया गया था जहां सभी स्कूली छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच की जा रही थी। बहरहाल अब देखना होगा कि छात्राओं के लगाए गए इस सनसनीखेज आरोप के बाद आरोपी चिकित्सक के खिलाफ किस तरह की कार्रवाई की जाती है।