सरोज हरिपाल एवं ललिता नाग बनी महिला प्रकोष्ठ कोसानगर ब्लाक महामंत्री


भिलाई – यूथ पावर एसोसिएशन इंडिया के संस्थापक -अध्यक्ष जयप्रकाश यादव ने सर्वसम्मति से यूथ पावर एसोसिएशन कोसानगर ब्लॉक अध्यक्ष एस राजन के सहमति पर ” महिला प्रकोष्ठ कोसा नगर ब्लॉक अध्यक्ष” श्रीमती जल्दी भाई सोना की अनुशंसा पर श्रीमती सरोज हरिपाल एवं श्रीमती ललिता नाग को महिला प्रकोष्ठ ब्लाक महामंत्री महिला प्रकोष्ठ कोसा नगर ब्लॉक महामंत्री द्वय नियुक्त किया है।

इनकी नियुक्ति से यूथ पावर एसोसिएशन संगठन को मजबूती मिलेगी एवं इनकी नियुक्ति पर फकीरचन्द अग्रवाल,नीतीश अग्रवाल,पवित्रो नाग,चौधरी महानंद,रामबाबू तांडी, जोगेंद्र हरिपाल, रागिनी नाग, शीला सागर, शारदा सिद्धार्थ, वल्ली शनि, उमा सैनी, प्रदीप हरिपाल, प्रताप पाल, माधुरी हरिपाल तरुणी हरिपाल, गजल वेदप्रकाश अग्रहरि, निर्मल गुप्ता, बबलू सोनकर, जामु भाऊ, कुँवर, बलि सोना, दशरथ, बुरसी सहित आसपास के लोगों में हर्ष व्याप्त है।





