Uncategorized

Mahila Judge ki Pitai ka Video: महिला अधिवक्ता ने अदालत में ही महिला जज की कर दी जमकर धुनाई, इस वजह से दोनों के बीच हुई बहस, देखें वीडियो

Mahila Judge ki Pitai ka Video: नई दिल्ली। आजतक आपने अदालत में गुनहगार को सजा मिलते, वाद-विवादों को सुलझते देखा होगा। लेकिन, क्या आपने कभी फैसला सुनाने वाले को ही अदालत परिसर में किसी से लड़ते देखा है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला जज और महिला अधिवक्ता के बीच खुलेआम हाथापाई हुई।

Read More: Vaishno Devi Yatra: अचानक रोकी गई वैष्णो देवी यात्रा, इस वजह से लिया गया फैसला, मची अफरातफरी 

वायरल हो रहा वीडियो महाराष्ट्र की एक अदालत का बताया जा रहा है, जहां महिला जज और महिला अधिवक्ता के बीच खुलेआम हाथापाई हुई। ये दोनों काफी देर तक लड़ते रहे। हालांकि कुछ देर बाद एक महिला पुलिस अधिकारी ने दोनों को अलग किया। दरअसल, जज ने अधिवक्ता की मंगेतर को जमानत देने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद अधिवक्ता हाथापाई पर उतर आई। वीडियो में आप देख सकते हैं कि दोनों ने एक दूसरे को खूब मार रहे है। कभी महिला वकील जज को ताबड़तोड़ तमाचे मारती है तो कभी महिला जज वकील पर थपड़ों की बरसात कर रही।

Read More: Sheikh Hasina Update News: 15 सालों में देश के लिए बहुत मेहनत की..अब कभी बांग्लादेश नहीं जाएगी मेरी मां, हसीना के बेटे ने किया कंफर्म 

Mahila Judge ki Pitai ke Video: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा कि, “भारत में पहली बार एक महिला जज और महिला अधिवक्ता के बीच खुलेआम हाथापाई हुई, वो भी महाराष्ट्र की एक अदालत में, एक महिला पुलिस अधिकारी ने दोनों को अलग किया। जज ने अधिवक्ता की मंगेतर को जमानत देने से इनकार कर दिया था… अब इस तरह से विवादों का निपटारा होता है…”। तो वहीं, कुछ लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।

भारत में पहली बार एक महिला जज और महिला अधिवक्ता के बीच खुलेआम हाथापाई हुई, वो भी महाराष्ट्र की एक अदालत में, एक महिला पुलिस अधिकारी ने दोनों को अलग किया। जज ने अधिवक्ता की मंगेतर को जमानत देने से इनकार कर दिया था… अब इस तरह से विवादों का निपटारा होता है… pic.twitter.com/TzsXXSYNn6

— Mayank Burmee (@BurmeeM) August 5, 2024

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button