खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईराजनीतिक

दुर्ग निगम क्षेत्र की टूटी सड़को की मरम्मत करवाने चलाया गया हस्ताक्षर अभियान

दुर्ग / आम आदमी पार्टी ने आज दुर्ग शहर के वार्ड गया नगर से उरला मार्ग के मरम्मत एवं आने जाने योग्य बनाने हेतू क्षेत्र के विधायक को ज्ञापन सौपने हस्ताक्षर अभियान चलाया चलाया, इस मौके पर आम आदमी पार्टी के दुर्ग कार्य वाहक जिला सचिव संजीत विश्वकर्मा ने कहा आम जनता पर विभिन्न प्रकार के  टैक्स का भार लगातार बढ़ता जा रहा है, लेकिन वही दूसरी तरफ सुविधाओं के नाम पर केंद्र, राज्य और स्थानीय शहर सरकार ठीक से क्षेत्र में आवागमन के लिए आमजन को अच्छी सड़क सुविधा भी नही दे पा रही है, इसके विपरीत जनता से टैक्स के रूप में लिए गए पैसों का नेता व प्रशासनिक अधिकारी मिलजुल बंदरबांट कर मौज उड़ा रहे हैं । उन्होंने बताया कि यह अभियान यूथ विंग के ज़िला अध्यक्ष रजत पांडे के नेतृत्व में चलाया जा रहा है, बहुत जल्दी उनके द्वारा विधायक गजेंद्र यादव को ज्ञापन सौंपा जाएगा |

ट्रांसपोर्ट विंग के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुमित शर्मा ने कहा, ऐसा लगता है, कि दुर्ग महापौर और दुर्ग शहर विधायक को किसी बड़ी दुर्घटना का इन्तजार है । उन्होंने कहा कि जब कोई अपना भाई या बेटा या माँ या बहन को इस गड्डे के कारण खो देगा, तब शासन प्रशासन को या भाजपा, कांग्रेस को सड़क मरम्मत की याद आएगी ।

आम आदमी पार्टी के यूथ जिला अध्यक्ष रजत पांडे उपाध्यक्ष धर्मेंद्र चंद्राकर सचिव लक्ष्य निर्मलकर, ट्रांसपोर्ट विंग के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुमित शर्मा, पूर्व MLA प्रत्याशी व कार्यवाहक जिला सचिव संजीत विश्वकर्मा, संतोष नायक, नानू चंद्राकर, टिंकू देवांगन, बुधारू चंद्राकर, रूपचंद यादव,चेतन चंद्राकर, अवध साहू सहित दुर्ग के अन्य कई कार्यकर्ताओ एवं वार्डवासियों में इस अभियान में भाग लिया |

Related Articles

Back to top button