खास खबरछत्तीसगढ़

रीना केडिया अध्यक्ष और अंजू अग्रवाल सचिव नियुक्त

अकलतरा अग्रवाल महिला समिति की बैठक संपन्न

अकलतरा / अग्रवाल समाज के तीज महोत्सव में सावन तीज का कार्यक्रम हरियाली थीम पर अकलतरा अग्रवाल महिला समिति  द्वारा लिखमानिया भवन में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । जिसमे अग्रवाल महिला समिति नवीन कार्यकारिणी की घोषणा भी किया गया,अध्यक्ष पद पर रीना केडिया, उपाध्यक्ष ज्योति अग्रवाल, सचिव अंजू अग्रवाल,सह सचिव किरण तुलस्यान, कोषाध्यक्ष ममता अग्रवाल, सहकोषाध्यक्ष वर्षा अग्रवाल चुनी गईं ।

सभी पदाधिकारियों को निवर्तमान अध्यक्ष सुनीता गोयल एवम् सरक्षक राखी अग्रवाल,रेखा अग्रवाल द्वारा बैच पहना कर स्वागत किया गया, शुभकामनाएं दी गई

नव नियुक्त अध्यक्ष श्रीमती रीना केडिया ने बताया कि सावन तीज पर समाज की वरिष्ठ महिलाओं का आशीर्वाद भी मिला सभी आगंतुकों का ढोल बजाकर स्वागत किया गया। महिलाओं के लिए विभिन्न गेम्स एवं प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें सभी ने बढचढ कर हिस्सा लिया ।

सचिव अंजू अग्रवाल ने  आज के कार्यक्रम  की जानकारी दी जिसमे नई बहुओं का सिंधारा किया गया, हाऊजी,1 मिनट गेम, नृत्य ,सावन का झूला  जैसे अनेक आयोजन हुए!

उपाध्यक्ष ज्योति अग्रवाल ने बताया उक्त कार्यक्रम में पदाधिकारियों सहित समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे!

Related Articles

Back to top button