खास खबरधर्म

शादी की तारीखों को लेकर है कन्फ्यूज? तो जानिए 2020 के सबसे शुभ विवाह मुहूर्त

 

सबका संदेश न्यूज -हिंदू धर्म में कोई भी कार्य शुभ मुहूर्त देखकर किया जाता है और जब बात विवाह की हो तो इस बात पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है। कहा जाता है कि शुभ मुहूर्त में कोई काम करने से सफलता हासिल होती है। यहां हम बात करेंगे आने वाले साल यानी साल 2020 के सभी विवाह मुहूर्त जिसे देख आप शादी का आयोजन कर सकते हैं। 2020 में 14 जनवरी के बाद सूर्य के कुंभ राशि में प्रवेश करते ही शादी-ब्याह शुरू हो जायेंगे। सबसे ज्यादा मुहूर्त फरवरी में पड़ने वाले हैं।

नए साल में विवाह के लिए शुभ मुहूर्त 

जनवरी– 15, 16, 17, 18, 29, 30, 31 तारीख
फरवरी– 3, 9, 10, 11, 12, 16, 18, 25, 26, 27 तारीख
मार्च– 2, 3, 4, 8,11, 12 तारीख
अप्रैल– 14, 15, 25, 26 तारीख
मई– 2, 4, 5, 6, 8, 10, 12, 17, 18, 19, 23, 24 तारीख
जून– 9, 13, 14, 15, 25, 26, 28 तारीख
नवंबर– 25, 30 तारीख
दिसंबर– 1, 7, 8, 9, 11 तारीख

आपको बता दें कि 13 दिसंबर से खरमास शुरू हो जायेगा। जो साल 2020 में 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर खत्म होगा। इस पूरे एक महीने में शुभ कार्य नहीं किये जाते हैं। शुभ विवाह के उत्तम माह माघ, फाल्गुन, वैशाख, ज्येष्ठ, आषाढ़ और अगहन माने गये हैं। शादी के लिए शुभ लग्न वृष, मिथुन, कन्या, तुला, धनु व मीन तो वहीं शुभ नक्षत्र: रेवती, रोहिणी, मृगशिरा, मूल, मघा, हस्त, अनुराधा, उत्तरा फाल्गुन, उत्तरा भद्र, उत्तरा अषाढ़ हैं। सर्वश्रेष्ठ शुभ मुहूर्त के लिए रोहिणी, मृगशिरा व हस्त नक्षत्र रहना जरूरी है।

 

क्या होता है खरमास? 13 दिसंबर से खरमास शुरू हो रहा है जो 14 जनवरी 2020 को खत्म होगा। शास्त्रों अनुसार खरमास के दौरान किसी भी तरह के मांगलिक कार्य वर्जित होते हैं। लिहाजा इस दौरान किसी तरह के विवाह, सगाई, गृह प्रवेश आदि शुभ कार्य नहीं किए जाते। क्योंकि खरमास में सूर्य धनु राशि में प्रवेश करता है और मकर संक्रांति तक इसी स्थिति में रहता है। मान्यता है कि सूर्य जब धनु राशि में विद्यमान होता है तो इस दौरान मांगलिक कार्य शुभ नहीं माने जाते। क्योंकि इस दौरान सूर्य कमजोर हो जाता है और विवाह के समय सूर्य की स्थिति देखी जाती है। हिंदू पंचांग के अनुसार यह समय सौर पौष मास का होता है जिसे खरमास, मलमास और पौष मास आदि नामों से जाना जाता है।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100

 

 

Related Articles

Back to top button