Uncategorized

Doctors Recruitment in CG: खुशखबरी.. छत्तीसगढ़ में इसी सप्ताह होगी 500 से ज्यादा बांड डॉक्टर्स की भर्ती, स्वास्थ्य मंत्री ने किया बड़ा दावा

Doctors Recruitment in CG: रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र के दौरान स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने प्रदेश में डॉक्टरों और स्टाफ की कमी मानते हुए इस साल 10 हजार मेडिकल स्टाफ की भर्ती की घोषणा सदन में की थी। वहीं अब खबर सामने आ रही है कि बांड डॉक्टर की भर्ती से स्वास्थ्य व्यवस्था जल्द सुधरने वाली है।

Read More: CG DA Hike Big Update News: छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को लेकर बड़ा अपडेट, 15 अगस्त को मिल सकती है खुशियों की सौगात 

 छत्तीसगढ़ में 550 डॉक्टर की भर्ती 

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बड़ा दावा किया है कि छत्तीसगढ़ में 550 डॉक्टर की भर्ती हो रही है। स्वास्थ्य विभाग में जल्द बड़े पैमाने पर भर्ती होंगी। स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि इसी सप्ताह 550 बांड डॉक्टर्स की भर्ती की जाएगी। इतना ही नहीं पैरा मेडिकल स्टाफ में भी भर्ती होगी। मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में भर्ती के बाद प्रदेश में व्यवस्थाएं सुधरेंगी।

Read More: Equal Education Policy: समान शिक्षा पॉलिसी को लेकर सांसद चंद्रशेखर ने उठाया मुद्दा, कहा- सभी नेताओं और सरकारी कर्मचारियों के बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ाया जाए 

मानसून सत्र में उठा था डॉक्टरों की कमी का मुद्दा

दरअसल, सदन में विधायक धरमजीत ने कहा था कि पूरे प्रदेश में डॉक्टरों की कमी बनी हुई है। बड़े-बड़े लोगों के बच्चे बॉन्ड भरकर सरकारी खर्चे में डॉक्टर बन जाते हैं और फिर पैसे पटा कर छोड़ देते हैं। इस पर कड़ा निर्णय की जरूरत है। जिसपर स्वास्थ्य मंत्री ने जवाब दिया था कि 1079 डॉक्टरों की विशेषज्ञ और मेडिकल अफसरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। 8084 स्टाफ नर्स और भृत्य की भर्ती की जा रही है। 232 प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसियोटेट प्रोफेसर की भर्ती के लिए पीएससी को भेज दिया गया है। इस साल 10 हजार मेडिकल स्टाफ की भर्ती की तैयारी है।

Read More: Earthquake in Himachal: तबाही का खौफनाक मंजर.. यहां बादल फटने के बाद अब भूकंप के झटके से थर्राई धरती, जान बचाने इधर-उधर भागने लगे लोग 

पीसीसी चीफ ने चिकित्सकों की भर्ती पर उठाए सवाल

इधर छत्तीसगढ़ में स्वास्थ विभाग 500 चिकित्सकों की भर्ती करने जा रहा है इस मामले में दीपक बैज ने कहा कि ये सरकार से स्वास्थ, शिक्षा और गृह विभाग नहीं संभाल रहा है। केवल चिकित्सकों की भर्ती करने से व्यवस्था नहीं सुधरेगी। आज छत्तीसगढ़ में डॉक्टरों की कमी नहीं है। सरकार, डॉक्टरों की नियुक्ति के साथ रेगुलर मॉनिटरिंग भी सुनिश्चित करे। प्रदेश में मौसमी बीमारी से लोग मर रहे है ये गंभीर मामला है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button