जनपद पंचायत तखतपुर ग्राम पंचायत दैजा मे चल रहा गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य। निर्माण एजेंसी खुलकर कर रहे वित्तीय अनियमितता। जनपद सीईओ, एसडीओ का है सपोर्ट। अनुविभागीय अधिकारी तखतपुर के पास 6 माह पूर्व किया गया शिकायत आज तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं
जनपद पंचायत तखतपुर ग्राम पंचायत दैजा मे चल रहा गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य। निर्माण एजेंसी खुलकर कर रहे वित्तीय अनियमितता। जनपद सीईओ, एसडीओ का है सपोर्ट। अनुविभागीय अधिकारी तखतपुर के पास 6 माह पूर्व किया गया शिकायत आज तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं।
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
जनपद पंचायत तखतपुर ग्राम पंचायत दैजा में सरपंच संतोषी अनिल कौशिक के कार्यकाल मेन रोड मे ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का निर्माण कार्य किया जा रहा है जो पिछले डेढ़ साल से निर्माण कार्य प्रगति पर है पर आज दिनांक तक निर्माण कार्य अधूरा का अधूरा पड़ा है पूरा नहीं हो पाया है। ग्रामवासीयों के सुख सुविधाओ के लिए सरकार के द्वारा चलाया जा रहा ये महत्वाकांक्षी योजना है जो ग्रामवासियों के किसी काम का नही है। सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, तकनीकी सहायक, मनरेगा अधिकारी, एस0डी0ओ0 व सी0ई0ओ0 सभी मिलकर दे रहे भष्टाचार को अंजाम। ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र ग्राम दैजा निर्माण की बात करे तो अभी कार्य पूर्ण भी नहीं हुआ है और साधारण से बरसाती हवा से छत नीचे गिर गया हैं प्रेस वार्ता के लिए किसी भी अधिकारी कर्मचारी के पास समय नहीं है। आखिर जिम्मेदार कौन।