Uncategorized
Jabalpur News : दिल्ली कोचिंग सेंटर हादसे के बाद एक्शन में मोहन सरकार, शहर में की गई ताबड़तोड़ छापेमार कार्रवाई
जबलपुर। Jabalpur Latest News : दिल्ली कोचिंग सेंटर में हुए जानलेवा हादसे के बाद मध्य प्रदेश सरकार एक्शन मोड में है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर जबलपुर में भी ताबड़तोड़ छापामार कार्रवाई की गई। यहां हॉस्पिटल मॉल कोचिंग सेंटर जैसी तमाम व्यवसायिक इमारत का औचक निरीक्षण किया गया।
जबलपुर में इस छापामाल कार्रवाई के दौरान कई इमारतो के बेसमेंट में व्यावसायिक गतिविधियां संचालित होती पाई गई। ऐसे में जांच टीम में सख्त रुख अपनाया और इमारत के बेसमेंट सील करने की कार्रवाई की। जबलपुर नगर निगम ने इस छापा मार कार्रवाई के दौरान शहर के दो नामी अस्पतालों सहित शॉपिंग मॉल और एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट सील कर दिए हैं और उनके संचालकों को कारण बताओ नोटिस थमा दिया है