Couple Romance in Hotel: बॉयफ्रेंड के साथ अय्याशी करने होटल पहुंची थी तीन गर्लफ्रेंड, संदिग्ध हालत में देखकर पुलिस के भी उड़ गए होश

दमोह: Couple Caught Red Handed While Romance शहर के होटल और लॉज आजकल प्रेमी-प्रेमिकाओं का अड्डा बना हुआ है। जी हां आए दिन पुलिस की टीम दबिश देकर होटलों से प्रेमी-प्रेमिकाओं को दबोच रही है। इसी कड़ी में कल भी पुलिस की टीम ने बस स्टैंड स्थित जयसवाल टावर होटल में दबिश देकर 3 कपल को पकड़ा है। फिलहाल तीनों युवक-युवती पुलिस हिरासत में हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है।
Couple Caught Red Handed While Romance मिली जानकारी के अनुसार दमोह शहर कि होटलों मे लगातार सूचना मिल रही थी कि शहर के होटलों में प्रेमी-प्रेमिकाओं को कुछ घंटे के लिए कमरा उपलब्ध कराया जाता है। मामले की सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर दबिश देकर तीन युवक और तीन युवतियों को संदिग्ध हालत में गिरफ्तार किया है।
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब पुलिस ने होटल से युवक-युवतियों को संदिग्ध हालत में पकड़ा है। पहले भी ऐसे कई बार कपल्स संदिग्ध हालत में पकड़े गए हैं। ऐसा नहीं है कि ये सुविधा उपलब्ध कराने वाले होटल संचालकों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई है, बावजूद इसके ये सर्विस लगातार जारी है।