छत्तीसगढ़

अवैध शराब परिवहन करते 2 आरोपी सरकण्डा/मोपका पुलिस के गिरफ्त में।*

अवैध शराब के विरुद्ध बिलासपुर पुलिस का प्रहार।

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
♦️ *अवैध शराब परिवहन करते 2 आरोपी सरकण्डा/मोपका पुलिस के गिरफ्त में।*

♦️ *आरोपियों के कब्जे से 10 पेटी देशी शराब (480 पाव) किमती 43200रू. एवं परिवहन में प्रयुक्त कार किया गया जप्त।*

♦️ *आरोपियों को गिरफ्तार कर किया गया न्यायालय पेश।*

♦️ *एक अन्य आरोपी है फरार, जिसकी शीघ्र ही की जायेगी गिरफ्तारी।*

*नाम आरोपी -*
01. नवीन बोले उर्फ भज्जी पिता स्व. रामकिशोर बोले उम्र 34 वर्ष निवासी दयालबंद गुरुनानक स्कूल के सामने थाना सिटी कोतवाली।
02. बलराम यादव पिता स्व. जरहू यादव उम्र 51 वर्ष साकिन टिकरापारा इंशा चौक के पास थाना सिटी कोतवाली।
03. नीलकमल राजपूत *(फरार)*

*
मुखबीर के बताये अनुसार कार कमांक CG 28 P 6742 को रोककर कार में सवार व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम नवीन बोले उर्फ भज्जी एवं बलराम यादव निवासी टिकरापारा बिलासपुर का रहने वाले बताये। जिनकी तलाशी पर कार अंदर 5 बोरी में भरा हुआ देशी प्लेन मदिरा शराब 480 नग किमती 43200 रु. का बरामद हुआ। जिस संबंध में आरोपियों से पूछताछ करने पर नीलकमल सिंह राजपूत के द्वारा 45000 रु. देकर शराब मंगवाना बताये जिसे विधिवत् आबकारी एक्ट के प्रावधानों के तहत् कार्यवाही कर आरोपी नवीन बोले उर्फ भज्जी एवं बलराम यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। आरोपी नीलकमल सिंह राजपूत फरार है जिसे शीघ्र गिरफ्तार की जावेगी।

Related Articles

Back to top button