छत्तीसगढ़

बिलासपुर स्टेशन में ऑन ड्यूटि टिकट चेकिंग स्टाफ व प्रतीक्षालयों में यात्रियों को अग्निशमन यंत्र के उपयोग की जानकारी देकर अग्निसुरक्षा के प्रति किया गया जागरूक

*बिलासपुर स्टेशन में ऑन ड्यूटि टिकट चेकिंग स्टाफ व प्रतीक्षालयों में यात्रियों को अग्निशमन यंत्र के उपयोग की जानकारी देकर अग्निसुरक्षा के प्रति किया गया जागरूक ।*

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट :- 29 जुलाई 2024
यात्री सुरक्षा रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है | रेलवे प्रशासन द्वारा फ्रंट लाइन कर्मचारियों व यात्रियों को अग्निशमन यंत्रों के उपयोग को लेकर जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से विशेष अभियान की शुरुआत की गई है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यात्रियों को अग्नि सुरक्षा के महत्व से अवगत कराते हुये अग्निशमन यंत्रों के सही उपयोग के साथ आपात स्थिति में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में जागरूक करना है । जिससे वे आग से संबंधित आपात स्थितियों में उचित तरीके से अग्निशमन यंत्र का प्रयोग कर बेहतर सुरक्षा सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके |
इस क्रम में वाणिज्य विभाग के स्पेशल सेल की टीम द्वारा बिलासपुर स्टेशन में ऑन ड्यूटि टिकट चेकिंग स्टाफ व वातानुकूलित एवं द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय तथा प्लेटफार्म में यात्रियों को अग्निशमन यंत्र के उपयोग के बारे में जागरूक किया गया। इस दौरान अग्निशमन से संबन्धित महत्वपूर्ण जानकारी और सुझाव साझा किए गए । साथ ही यात्रियों को आग लगने की स्थिति में उचित कदम उठाने, आग को रोकने के उपाय, और विभिन्न प्रकार के अग्निशमन यंत्रों का सही तरीके से उपयोग करने के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उपस्थित लोगों को आग बुझाने के विभिन्न तरीकों का प्रदर्शन दिखाया गया और अभ्यास भी कराया गया |
वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह ने बताया कि “आगजनी की स्थिति में त्वरित सही कदम उठाना बेहद महत्वपूर्ण होता है। जागरूकता से ही बढ़ती दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है, इसलिए इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों को आयोजित किया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को अग्नि सुरक्षा के उपायों व अग्निशमन के उपयोग के प्रति जागरूक किया जा सके ।

Related Articles

Back to top button