छत्तीसगढ़

सिरगिट्टी पुलिस के विशेष अभियान में शराब कोचिया गिरफ्तार

थाना सिरगिटटी बिलासपुर

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
⚡ सिरगिट्टी पुलिस के विशेष अभियान में शराब कोचिया गिरफ्तार

⚡आपरेशन प्रहार के तहत् मिली सफलता।

⚡आरोपी से अवैध देशी शराब 6.480 ब्लक लीटर अवैध शराब जप्त किया गया ।

⚡आरोपी को भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर।

नाम आरोपी . जनोहर निषाद पिता सुखीराम निषाद उम्र 30 साल निवासी बन्नाकडीह थाना सिरगिटटी बिलासपुर

प्रकरण की उक्त कार्यवाही में सउनि इश्वरी मिश्रा , आरक्षक सज्जू अली , पवन बंजारे की अहम भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button