Mahindra Thar Roxx: खत्म हुआ इंतजार.. इस दिन लॉन्च होगी महिंद्रा थार 5-डोर Roxx, कंपनी ने जारी किया धमाकेदार टीजर

Mahindra Thar Roxx: नई दिल्ली। भारत की सबसे बड़ी एसयूवी निर्माता Mahindra ने महिंद्रा थार 5-डोर Roxx का नया टीजर रिलीज कर दिया है। नया टीजर देख थार लवर्स के तो होश ही उड़ गए हैं। वहीं, कंपनी ने इस कार की लॉन्च डेट को भी कंफर्म कर दिया है। पांच दरवाजों वाली इस एसयूवी को THAR Roxx नाम दिया है। कंपनी ने जारी किए गए टीजर में बॉलीवुड का मशहूर गीत इंतहा हो गई इंतजार की, का इस्तेमाल किया गया है।
Read More : Kriti Sanon Boyfriend: करोड़पति बिजनेसमैन को डेट कर रही एक्ट्रेस कृति सेनन! बर्थडे पार्टी की तस्वीरों ने खोला राज
कब लॉन्च होगी Thar Roxx
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, अगले महीने यानी अगस्त में महिंद्रा 5-डोर थार Roxx की लॉन्चिंग है।माना जा रहा है कि 15 अगस्त यानी कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस कार की लॉन्चिंग की जाएगी।
Thar Roxx के संभावित फीचर्स
डिजाइन
बता दें कि, Thar Roxx मौजूदा थ्री-डोर मॉडल की तुलना में तकरीबन 300 मिमी ज्यादा लंबी होगी। इसमें नए डिज़ाइन का वर्टिकल स्लैट फ्रंट ग्रिल, नए LED सर्कूलर शेप हेडलैंप और डुअल-टोन आउट साइड रियर व्यू मिरर (ORVM) दिया गया है। साथ ही डायमंड कट अलॉय व्हील, ब्लैक फीनिश फ्रंट डोर हैंडल और बॉडी कलर रियर डोर हैंडल इस SUV के साइड प्रोफाइल को बेहतर बना रहे हैं। Thar Roxx में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्र्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरेमिक सनरूफ और डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
Read More : KBC-16 Online Registration : अब आप भी जा सकते हैं कौन बनेगा करोड़पति में, घर बैठे ऐसे करें रजिस्ट्रेशन, यहां देखें पूरी प्रक्रिया
तीन इंजन का विकल्प
इस एसयूवी में थ्री डोर वर्जन की तरह 2.2 लीटर डीजल और दो लीटर पेट्रोल इंजन को तो दिया ही जाएगा। लेकिन इसमें तीसरे इंजन के तौर पर 1.5 लीटर का डीजल इंजन भी दिया जा सकता है। जो इसके लोअर और मिड वेरिएंट में ऑफर किया जाएगा। Mahindra Thar Roxx में छह स्पीड मैनुअल और छह स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को भी दिया जाएगा। ट्रांसमिशन के तौर पर 6-स्पीड मैनुअल और टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियबॉक्स का विकल्प मिलेगा। ये एसयूवी फोर व्हील ड्राइव (4WD) सिस्टम से लैस होगी।
Read More : PM Awas Yojana: आ गई खुशखबरी… 15.18 लाख पात्र परिवारों को जल्द मिलेगा पीएम आवास योजना का लाभ
सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी के तौर पर इसमें 6 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिए जाने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि बड़ी साइज, नए फीचर्स और अपडेट के चलते जाहिर ये एसयूवी मौजूदा थ्री-डोर मॉडल से महंगी होगी।