Accident In Pimpri-Chinchwad : स्कूल बस को तेज रफ़्तार कार ने मारी टक्कर, गंभीर रूप से घायल हुए दो छात्र
पुणे : Accident In Pimpri-Chinchwad : महाराष्ट्र के पुणे जिले के पिंपरी-चिंचवड में एक भीषण सड़क हादसा हुआ हैं। यहां एक स्कूल बस और कार में भीषण टक्कर हो गई है। इस हादसे में बबस का सामने का हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। इस हादसे बस में सवार दो विद्यार्थी घायल होने की जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है की तेज रफ़्तार बीएमडब्ल्यू कार ने स्कूल बस को टक्कर मार दी। गनीमत है की इस सड़क हादसे में कोई जीवितहानि नहीं हुई है। इस मामले में पुलिस ने बस के चालक को हिरासत में लिया है। जबकि बीएमडब्ल्यू का चालक फरार है।
कार चालक की तलाश जारी
Accident In Pimpri-Chinchwad : बताया जा रहा है की पिंपरी-चिंचवड के सायंस पार्क परिसर के पास ये घटना हुई है। बस स्कुल के विद्यार्थियों को लेकर निकली थी। इस बस में 15 विद्यार्थी सवार थे। इसी दौरान तेज रफ़्तार कार सामने से आई और बस के ड्राइवर ने तुरंत ब्रेक मारा। लेकिन कार की रफ़्तार ज्यादा होने की वजह से कार ने बस को टक्कर मार दी। इस घटना के बाद नागरिकों ने बस के पास दौड़ लगाई और विद्यार्थियों की मदद की। पुलिस भी मौके पर पहुंची है और कारचालक का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।