Uncategorized

Bad Newz Box Office Collection : फिल्म ‘बैड न्यूज’ ने बनाया रिकॉर्ड, दूसरे वीकेंड में की जोरदार कमाई

मुंबई : Bad Newz Box Office Collection : अभिनेता विक्की कौशल, एमी विर्क और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘बैड न्यूज’ को रिलीज हुए 10 दिन हो चुके हैं। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग की थी। पहले दिन की कमाई के आंकड़ों के मुताबिक ये फिल्म विक्की कौशल के करियर की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक बन गई है।

हालांकि, वीकडेज में फिल्म की कमाई में कमी आई, लेकिन दूसरे वीकेंड में फिल्म की कमाई में फिर से उछाल देखने को मिला। हालांकि, ‘डेडपूल एंड वुल्वरीन’ के साथ-साथ धनुष स्टारर ‘रायन’ आने की वजह दर्शकों के पास अच्छी फिल्मों के और ऑप्शन हो गए जिससे इस फिल्म को उस लेवल का फायदा नहीं मिल सका, जैसा सोचा जा रहा था।

यह भी पढ़ें : Bijli Bill Mafi Yojana: प्रदेश के मछुआरों का बिजली बिल होगा माफ.. इस योजना पर BJP सरकार दे रही 60% अनुदान भी, आप भी लीजिये फायदा..

‘बैड न्यूज’ का अब तक का कलेक्शन

Bad Newz Box Office Collection : फिल्म ने पहले दिन 8.3 करोड़ रुपए से ओपनिंग लेकर अपनी मजबूत स्थिति दिखाई थी। आज फिल्म का 10वां दिन है और सैक्निल्क पर उपलब्ध शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने रात 8:40 तक 3.18 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।

‘बैड न्यूज’ शामिल हुई 50 करोड़ क्लब में

विक्की कौशल की फिल्म ने 10वें दिन 51 करोड़ से ज्यादा की कमाई करके 50 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है। ऐसा करने वाली ये विक्की कौशल की पांचवी फिल्म बन गई है। इसके पहले उनकी राजी, उरी द सर्जिकल स्ट्राइक, जरा हटके जरा बचके और सैम बहादुर भी इस क्लब में शामिल हो चुकी हैं।

यह भी पढ़ें : Mouni Roy Hot Pic: ब्लैक साड़ी में मौनी रॉय ने कराया हुस्न का दीदार, देखें खूबसूरत तस्वीरें 

‘बैड न्यूज’ की कहानी

Bad Newz Box Office Collection : फिल्म की कहानी एक ऐसी मेडिकल कंडीशन पर आधारित है जिसमें जुड़वा बच्चों की मां तो एक ही होती है, लेकिन पिता अलग-अलग हो सकते है। इस कंडीशन को हेटेरोपैटरनल सुपरफेकुंडेशन कहते हैं। फिल्म में विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी के अलावा अमी विर्क ने भी कॉमेडी का तड़का लगाया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button