छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

आचार संहिता लगते ही हटाये जा रहे बैनर-पोस्टर.

दुर्ग – भिलाई नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान सोमवार को किया गया. इसके साथ ही प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है. आचार संहिता लगते ही रायपुर नगर निगम की टीम एक्शन मोड में आ गई है. टीम ने शहर में लगे बैनर, पोस्टर व फ्लैक्स को हटाया. कुछ ही घंटों में हजारों बैनर पोस्टर हटाए गए.चुनाव के लिए 30 नवंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 6 दिसंबर है. 7 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. 9 दिसंबर तक प्रत्याशी नाम वापस ले सकेंगे. उम्मीदवारों के चुनाव चिन्ह का आबंटन 9 दिसंबर को किया जाएगा.

बता दें कि प्रदेश में कुल 10 नगर निगम, 38 नगर पालिका और 103 नगर पंचायत में चुनाव होना है. इसके लिए आरक्षण की प्रक्रिया हो गई है. प्रदेश में कुल 5406 मतदान केंद्र, 40 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. 21 हजार मतदान कर्मी तैनात किए जाएंगे. प्रदेश में कुल 2 हजार 8 सौ 40 वार्डों में मतदाता पार्षद चुनेंगे.

Related Articles

Back to top button