Uncategorized

Raksha Bandhan Kab hai: रक्षाबंधन पर इस बार भद्रा का साया, इस समय भूलकर भी ना बांधे राखी, जानें शुभ मुहुर्त सहित अन्य जरूरी जानकारी

नई दिल्लीः Raksha Bandhan kab hai सावन महीना शुरू होने के साथ ही अब त्योहारों का सिलसिला भी शुरू हो गया है। जिस दिन सावन का महीना खत्म होगा, उसी दिन रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा। रक्षाबंधन भाई और बहन के प्रेम का प्रतीक माना जाता है। इस बार रक्षाबंधन पर्व 19 अगस्त 2024 को मनाया जाएगा। रक्षा बंधन पर भाई की कलाई पर राखी बांधना एक महत्वपूर्ण और पवित्र अनुष्ठान है, लेकिन इस बार रक्षा बंधन पर भद्रा काल का प्रकोप देखने को मिल रहा है। भद्रा काल के कारण शुभ मुहूर्त पर सवाल उठ रहे हैं। अगर कोई इस समय राखी बांधता है तो क्या होगा?

Raksha Bandhan kab hai इस बार रक्षा बंधन 19 अगस्त 2024 को मनाया जाएगा। हिंदू कैलेंडर के अनुसार भद्रा काल को अशुभ माना जाता है। इस दौरान कोई भी शुभ काम करने की मनाही होती है। “भद्रा काल का समय अशुभ माना जाता है और इस दौरान शादी, मुंडन या राखी बांधने जैसे कोई भी महत्वपूर्ण काम नहीं करना चाहिए। इससे अशुभ प्रभाव पड़ेगा और काम में रुकावटें आ सकती हैं।

Read More : Who is Ramen Deka: बीजेपी के संस्थापक सदस्य, दो बार के सांसद… जानिए कौन है छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल रामेन डेका? सीएम साय ने कहा- आपका हार्दिक स्वागत है 

भद्रा काल का समय

कहा जा रहा कि इस बार रक्षाबंधन पर भद्रा काल का प्रकोप रहेगा। भद्रा काल सुबह 7:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक रहेगा। इस दौरान राखी बांधना वर्जित है। अगर कोई भद्रा काल में राखी बांधता है तो इसके परिणाम अशुभ हो सकते हैं। ज्योतिष के अनुसार भद्रा काल में राखी बांधने से भाई-बहन के रिश्ते में दरार आ सकती है। साथ ही इस कृत्य के प्रतिकूल परिणाम हो सकते हैं और भाई-बहन के जीवन में परेशानियां आ सकती हैं। इसलिए भद्रा काल में राखी बांधने से बचना चाहिए।

रक्षाबंधन के शाम पंचक भी

रक्षाबंधन वाले दिन शाम के समय में पंचक भी लग रहा है। पंचक शाम 7 बजे से शुरू होगा और अगले दिन सुबह 5 बजकर 53 मिनट तक रहेगा। पंचक सोमवार को लग रहा है, जो राज पंचक होगा, इसके अशुभ नहीं माना जाता है। यह शुभ होता है।

Read More : Tomato Rates Today: ग्राहकों को मिली राहत…40 दिनों बाद सस्ते हुए टमाटर के दाम, अब इतने रुपए में मिलेंगे 1 किलो टमाटर 

रक्षाबंधन 2024 मुहूर्त, एक साथ तीन योग

19 अगस्त को रक्षाबंधन का मुहूर्त दोपहर में 1 बजकर 30 मिनट से लेकर रात 9 बजकर 8 मिनट तक है। उस दिन भाइयों को राखी बांधने के लिए 7 घंटे 38 मिनट तक का समय मिलेगा। इस साल रक्षाबंधन पर 3 शुभ योग बन रहे हैं। उस दिन शोभन योग पूरे दिन रहेगा। वहीं सर्वार्थ सिद्धि योग प्रात: 05:53 AM से 08:10 AM तक है, वहीं रवि योग 05:53 AM से 08:10 AM तक है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button